इन क्रेडिट कार्डों में मिल रहीं बंपर सुविधाएं

HDFC इन्फिनिया और Axis बैंक के मैग्नस क्रेडिट कार्ड: जानिए कौन सा आपके लिए बेहतर

इन क्रेडिट कार्डों में मिल रहीं बंपर सुविधाएं

credit card transactions pic: freepik

credit card transactions pic: freepik

देश में क्रेडिट कार्ड का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना बेहद आसान है. समय पर पैसे न होने पर क्रेडिट कार्ड शॉपिंग में तो मदद करता ही है. साथ ही इस पर मिलने वाला कैश बैक और रिवॉर्ड्स प्वॉइंट्स ने भी इसे ग्राहकों के बीच लोकप्रिय बनाया है. आज के समय पर क्रेडिट कार्ड कंपनियां आकर्षक ऑफर देकर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स अपने साथ जोड़ना चाह रही है. आमतौर पर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को ज्यादा कैश बैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स और अन्य फायदे मिलते हैं. इनकी सुविधाओं को देखर लोग इन कार्डों के दीवाने हो रहे हैं. आइए जानते हैं कि HDFC इन्फिनिया और Axis बैंक के मैग्नस क्रेडिट कार्ड पर क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं.

Axis बैंक: मैग्नस क्रेडिट

रिवॉर्ड्स: यूजर्स को हर 200 रुपए के खर्च पर 12 एक्सिस EDGE रिवॉर्ड् पॉइंट्स मिलेंगे. MakeMyTrip, Yatra, Goibibo से खरीद पर 2 गुना EDGE रिवॉर्ड् पॉइंट्स मिलेंगे

अन्य लाभ

  • बुकमायशो पर एक मूवी या नॉन-मूवी टिकट खरीदने पर 500 रुपए तक की दूसरी टिकट फ्री मिलेगी.
  • पूरे भारत में 4000 से अधिक रेस्तरां में 20 फीसद तक की छूट मिलेगी. वहीं 600 से ज्यादा फाइन डाइन रेस्तरां में खाने पर 25 फीसद की छूट मिलेगी.
  • एयर पोर्ट पर 8 कॉम्प्लिमेंट्री एंड-टू-एंड वीआईपी सर्विस का फायदा मिलेगा.
  • प्रायोरिटी पास कार्ड के साथ हर साल 8 कॉम्प्लिमेंट्री इंटरनेशनल लाउंज विजिट मिलेंगी
  • भारत में चुनिंदा एयरपोर्ट लाउंज में अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा
  • ओबेरॉय होटल में स्टे पर ठहरने पर छूट तथा कम्प्लीमेंट्री रूम अपग्रेड मिलेगा.

फीस

  • क्रेडिट कार्ड के बकाया पर 3 फीसद प्रतिमाह की दर से ब्याज लगेगा
  • विदेशी ट्रांजेक्शन पर 2% का मार्क-अप शुल्क लगेगा.
  • नकद निकालने पर किसी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाएगा.
  • ₹400 से ₹4000 के बीच के ट्रांजेक्शन के लिए ईंधन पर 1 फीसद सरचार्ज की छूट मिलेगी.

HDFC INFINIA की खूबियां
एचडीएफसी इनफिना क्रेडिट कार्ड पर आपको 10 लाख रुपए की क्रेडिट लिमिट मिलती है. इस कार्ड पर 1000 से ज्यादा एयरपोर्ट लॉन्ज (Airport Lounges) का इस्तेमाल करने की सुविधा है. इस कार्ड के जरिए हर 150 रुपए खर्च करने पर आपको 5 रिवॉर्ड पाइंट मिलेंगे. आपको देश-विदेश के एयरपोर्ट के लॉन्ज में अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा. अगर इस कार्ड के जरिए आप आईटीसी (ITC) होटल में तीन रात के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको सिर्फ दो रातों की पेमेंट करनी होगी. साथ ही आपको मेरियट होटल की मेंबरशिप मिलेगी जहां आपको डाइनिंग और स्टे पर 20 फीसद का डिस्काउंट मिलेगा. आपको इस कार्ड में आपको गोल्फ कोर्स (Golf Course) में विभिन्न गेम खेलने का फायदा मिलता है. अगर आप विदेश जा रहे हैं तो आपको 50 लाख का मेडिकल इंश्योरेंस भी मिलेगा.

कितनी है फीस?
एचडीएफसी इनफिना क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 12,500 रुपए है. हालांकि आपको 12,500 रिवार्ड प्वॉइंट्स भी मिलेंगे. अगर आप एक साल में 10 लाख या ज्यादा खर्च करते हैं तो आपकी अगले साल की मेम्बरशिप फीस माफ कर दी जाएगी. विदेशी मुद्रा में लेनदेन करने पर बैंक आपसे फीस वसूलते हैं जो इस कार्ड पर 2 फीसद है. खास बात यह है कि अगर आपका यह कार्ड खो जाता है और उससे उससे कोई और शॉपिंग कर लेता है यह खर्च आपको वहन नहीं करना पड़ेगा. इसलिए इस कार्ड के नए वर्जन में और क्या फीचर होंगे, इसको लेकर लोगों में भारी उत्सुकता है.

Published - July 6, 2023, 04:04 IST