ज्‍यादा देनी होगी घर, कार की EMI

बैंक की ओवरनाइट MCLR बढ़ा दी गई है और अब बैंक 9.25 फीसद से 8.55 फीसद के बीच कर्ज दे रहा है.

ज्‍यादा देनी होगी घर, कार की EMI

(Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

(Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने शुक्रवार को अपनी मौद्रिक नीति की घोषणा की, RBI ने पॉलिसी दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. इसके बावजूद कई बैंकों ने कर्ज को महंगा कर दिया है. हाल ही में प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC बैंक ने कर्ज पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. HDFC बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर बेंचमार्क फंड-आधारित उधार दरों (MCLR) में 10 बेसिस प्वॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की है. MCLR बढ़ने से इससे जुड़े सभी तरह के कन्ज्यूमर लोन जैसे होम लोन और पर्सनल लोन महंगा हो जाता है.

HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 7 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी हैं. बैंक ने बेस रेट में 5 बीपीएस और बेंचमार्क पीएलआर में 15 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. ये दरें 25 सितंबर 2023 से प्रभावी हैं.

बैंक की ओवरनाइट MCLR बढ़ा दी गई है और अब बैंक 9.25 फीसद से 8.55 फीसद के बीच कर्ज दे रहा है. ओवरनाइट MCLR को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.50 फीसद से 8.60 फीसद कर दिया गया है. HDFC बैंक का एक महीने का MCLR 10 बेसिस प्वॉइंट्स बढ़कर 8.55 फीसदी से 8.65 फीसदी हो गया है. तीन महीने की MCLR पिछले 8.80 फीसद से 5 आधार अंक अधिक 8.85 फीसद होगी. हालाँकि, छह महीने की MCLR को 9.05 फीसद से बढ़ाकर केवल 9.10 कर दिया गया था. एक साल की MCLR, को 5 बीपीएस बढ़ाकर 9.15 फीसद से 9.20 फीसद कर दिया गया. जबकि 1 साल और 2 साल के MCLR को क्रमश: 9.20 फीसदी और 9.25 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया था.

HDFC बैंक बेस रेट
25 सितंबर, 2023 से प्रभावी बेस रेट 9.25 फीसद होगा. इससे पहले, बेस रेट 9.20 फीसद था जो 16 जून, 2023 से प्रभावी था.

HDFC बैंक बेंचमार्क पीएलआर
बेंचमार्क पीएलआर – 17.85 फीसद प्रति वर्ष होगा जो 25 सितंबर से प्रभावी होगा. इससे पहले, बेंचमार्क पीएलआर 17.70 फीसद प्रति वर्ष थी जो 16 जून, 2023 से प्रभावी थी.

Published - October 9, 2023, 05:21 IST