आमतौर पर क्रेडिट कार्ड से ज्यादा खर्च करने पर ही रिवॉर्ड प्वाइंट और डिस्काउंट वगैरह मिलते हैं. ज्यादा एनुअल चार्ज वाले क्रेडिट कार्ड बेनिफिट भी ज्यादा दिलाते हैं. लेकिन ऐसे भी क्रेडिट कार्ड हैं जो हर छोटी-बड़ी शॉपिंग पर कैशबैक दिलाते हैं और उनकी एनुअल फीस भी या तो निल है या 499 रुपए से शुरू होती है.
कैशबैक क्रेडिट कार्ड की मदद से ई-कॉमर्स साइट पर हर खर्च के साथ कैशबैक मिलता है. मतलब साफ है, हर छोटी शॉपिंग बड़ी सेविंग करा सकती है.
कैशबैक इन क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाला सबसे सिंपल बेनिफिट है. आप पैसे खर्च करें और उनपर कैशबैक पाएं, कोई रिवॉर्ड, वाउचर का इंतजार करने की जरूरत नहीं.
कैसे काम करते हैं कैशबैक क्रेडिट कार्ड?
ज्यादातर कार्ड ग्रोसरी (राशन) और बिल पेमेंट जैसी कुछ कैटेगरी में डायरेक्ट कैशबैक ऑफर करते हैं, कई कार्ड के साथ को-ब्रांडेड बेनिफिट मिलता है. को-ब्रांडेड का मतलब है उन कार्ड्स से जुड़े ब्रांड या प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग करने पर मिलने वाला कैशबैक, जैसे कि एमेजॉन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), मिन्त्रा (Myntra), जोमैटो (Zomato) आदि. इसलिए आप क्रेडिट कार्ड के जरिए बहुत ज्यादा खर्च नहीं भी करते तो भी इन ई-कॉमर्स साइट से हर शॉपिंग, हर ऑर्डर के साथ कैशबैक मिलता है.
कैसे चुनें अपने लिए कार्ड?
अपने महीने के खर्च का आकलन करें और साथ ही देखें कि आप किस मद में ज्यादा खर्च करते हैं. आमतौर पर लोग ग्रोसरी, फ्यूल, डाइनिंग, शॉपिंग, ट्रैवल और यूटिलिटी (बिजली, पानी, गैस के) बिल पर सबसे ज्यादा खर्च करते हैं. अब इनके हिसाब से अपने लिए कैशबैक ऑफर वाले क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर जमकर ई-शॉपिंग करते हैं तो एमेजॉन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Credit Card) याफ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) ले सकते हैं. यहां हर ऑर्डर के साथ 3% से 5% का कैशबैक मिलता है.
और भी हैं कार्ड
कैशबैक एसबीआई कार्ड (Cashback SBI Credit Card) से हर तरह के ऑनलाइन खर्च पर 5% कैशबैक, वहीं ऑफलाइन खर्च पर 1% कैशबैक मिलता है. अगर आप गूगल पे (GooglePay) के जरिए डिजिटल पेमेंट करते हैं तो एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Ace Credit Card) ले सकते हैं. इसकी मदद से बिजली, इंटरनेट, गैस, डीटीएच, मोबाइल रिचार्ज आदि के लिए गूगल पे से पेमेंट पर 5% कैशबैक मिलता है. स्विगी (Swiggy), जोमैटो (Zomato)से खाना आर्डर करने, ओला (Ola) से कैब बुक करने पर 4% कैशबैक और दूसरे खर्चों पर 2% कैशबैक मिलता है.
एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Airtel Axis Bank Credit Card) एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) के जरिए एयरटेल मोबाइल, ब्रॉडबैंड, वाईफाई और डीटीएच बिल पर 25% का भारीभरकम कैशबैक दिलाता है. इसके अलावा स्विगी, जोमैटो और बिगबॉस्केट (BigBasket) जैसे ग्रोसरी डिलीवरी ऐप से शॉपिंग पर 10% कैशबैक मिलेगा. साथ ही दूसरे खर्चों पर 1% कैशबैक भी मिलता है.
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (HDFC Millennia Credit Card) के साथ एमेजॉन, मिन्त्रा, फ्लिपकार्ट, बुक माई शो (BookMyShow), उबर (Uber) सहित कई ऐप पर 5% कैशबैक और बाकी खर्च पर 1% कैशबैक मिलता है.
एनुअल फीस
एमेजॉन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को छोड़कर बाकी सभी कार्ड के लिए एनुअल फीस भरनी होगी.जहां एमेजॉन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस निल है, वहीं बाकी कार्ड के लिए एनुअल फीस 499 रुपए से लेकर 1,000 रुपए के बीच है. एक निश्चित अमाउंट खर्च करने पर ये एनुअल फीस भी हटा दी जाती है.
क्रेडिट कार्ड का बढ़ता कारोबार
इस तरह रोजाना की छोटी-छोटी शॉपिंग से आप बड़ी बचत कर सकते हैं. देश में इस समय देश में 8.7 करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं और क्रेडिट कार्ड से किया जाने वाला खर्चभी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आप भी क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं, क्रेडिट कार्ड के बेनेफिट हासिल करना चाहते हैं तो कैशबैक क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं.