फेस्टिव सीजन में ऑफर्स की होगी बरसात

कंपनियां सोशला मीडिया का इस्तेमाल अलग-अलग उम्र के ऑडियंस को फेस्टिव ऑफर पेश कर टार्गेट कर रही है.

Online Fake Reviews

देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ, ऑटो, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए छूट, ओटीटी सब्सक्रिप्शन, मुफ्त उपहार और कैशबैक की पेशकश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. कंपनियां सोशला मीडिया का इस्तेमाल अलग-अलग उम्र के ऑडियंस को फेस्टिव ऑफर पेश कर टार्गेट कर रही है. ऑटोमोबाइल डीलर हर वाहन की खरीद पर गिफ्ट कूपन की पेशकश कर रहे हैं.

अलग-अलग कंपनियां पेश कर रही डिस्काउंट
हिन्दु बिजनेस लाइन में छपी खबर के मुताबिक थॉमसन अपने ग्राहकों या वीआईपी कार्यक्रमों के सदस्यों को स्पेशल ऑफर या फिर सेल में खरीदारी का अर्ली एक्सेस देगा. इसमें अतिरिक्त छूट और प्राथमिकता वाली ग्राहक सेवा शामिल होगी. विश्व कप आने के साथ थॉमसन ओटीटी प्लेटफार्मों पर भी शानदार ऑफर देगा. वहीं ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार, कंपनियां इस त्योहारी सीजन में बढ़ते कॉम्पिटिशन के साथ बड़े उपभोक्ता ऑफर, उच्च व्यापार योजनाएं और छूट की पेशकश कर रही हैं.

वहीं हायर भी 994 रुपए से शुरू होने वाली EMI की पेशकश कर रहा है. इसके अलावा हायर के ग्राहकों को 20 फीसद का इंसटैंट कैशबैक, चुनिंदा उत्पादों पर जीरो पर्सेंट डाउन पेमेंट और भुगतान में लचीलेपन के साथ 24 महीने तक लंबी अवधि की EMI और चयनित उपकरणों पर एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है.

एक्सिस माई इंडिया सर्वे के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस साल के फेस्टिव सीजन के दौरान 23 फीसद लोग ज्यादा खरीदारी करेंगे, जबकि 34 फीसद लोग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं.

अधिक मांग वाली छूट
ऑटोमोबाइल डीलर भी स्टॉक खत्म करने के लिए ग्राहकों को पहले से कहीं ज्यादा मुफ्त ऑफर दे रहे हैं. ऑटोमोबाइल डीलर संजय जैन ने हिन्दु बिजनेसलाइन को बताया “पिछले साल के विपरीत, इस त्योहारी सीजन में वाहनों की मांग अच्छी है और लगातार बनी हुई है. डीलर इस सीज़न में नवंबर के अंत तक गिफ्ट सेट, ऑटोमोबाइल एक्सेसरीज और गिफ्ट कूपन की पेशकश कर रहे हैं,” फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया का कहना है कि वाहनों पर डिस्काउंट नई ऊंचाइयों को पार कर रहा है, और इस त्योहारी सीजन में बहुत अधिक मांग वाली छूट होगी.

Published - September 20, 2023, 05:35 IST