दक्षिण भारतीय बाजारों में ‘ओणम’ के साथ अच्छी शुरुआत से उत्साहित उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को इस त्योहारी सत्र में बिक्री में लगभग 18-20 फीसद वृद्धि की उम्मीद है. उद्योग का मानना है कि फेस्टिव सीजन के बीच ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप के आयोजन से कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. इससे टेलीविजन की बिक्री में वृद्धि होगी. खासतौर से बड़े स्क्रीन वाले टीवी की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.
इसके अलावा बैटरी से चलने वाले पार्टी स्पीकर, साउंडबार, वायरलेस हेडफोन और ईयर बड्स जैसे ऑडियो उत्पादों की बिक्री भी बढ़ेगी. एलजी इलेक्ट्रॉनिक, पैनासोनिक और थॉमसन सहित टीवी बनाने वाली कंपनियों को उम्मीद है कि 55 इंच स्क्रीन आकार से बड़े आकार के स्मार्ट टीवी पैनल के साथ ही पारंपरिक और छोटे आकार के टीवी की बिक्री भी बढ़ेगी.
उद्योग को कुल बिक्री में 18 से 20 फीसद वृद्धि होने की उम्मीद है. बड़े स्क्रीन वाले टीवी, उच्च क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे प्रीमियम उत्पादों की बिक्री में 30 फीसद से अधिक की वृद्धि होगी. ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां नयी पेशकश के साथ ही आकर्षक छूट और ब्याज-मुक्त वित्त योजनाओं को लाने की तैयारी कर रही हैं. हालांकि, किफायती शुरुआती स्तर के उत्पादों की बिक्री को लेकर चिंताएं भी हैं.
गोदरेज अप्लायंसेज के कारोबार प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी का मानना है कि इस त्योहारी सत्र में एक बार फिर कीमत के आधार पर मांग देखने को मिलेगी. कुल बिक्री की संख्या पिछले साल के समान होगी, लेकिन अधिक कीमत वाले प्रीमियम उत्पादों में 30 फीसद से अधिक की बढ़ोतरी होगी.
इस साल उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग की बिक्री 70,000 करोड़ रुपये को पार करने की उम्मीद है. त्योहारी सत्र की बिक्री दक्षिण में ओणम से शुरू होती है और गणेश चतुर्थी, दुर्गा पूजा और दीपावली-छठ तक चलती है. कुल बिक्री में इसका लगभग 25-27 फीसद का योगदान होता है.
पैनासोनिक दे रहा ऑफर
पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया को भी इस त्योहारी सत्र में 10 फीसद से अधिक वृद्धि की उम्मीद है, जिसमें स्मार्ट एसी, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन का विशेष योगदान होगा. एलजी इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए त्योहारी सत्र से पहले दिवाली ऑफर की पेशकश की है. उन्होंने बड़े स्क्रीन वाले टीवी, बैटरी वाले पार्टी स्पीकर और साउंडबार की अच्छी मांग आने की उम्मीद जताई. ऐसे कई उपभोक्ता हैं जो अपने घरों को बेहतर बनाते हैं या नए घरों में शिफ्ट होते हैं, इसलिए प्रीमियम उत्पादों की मांग रहती है. इनमें बड़े स्क्रीन वाले टीवी, बड़े आकार के रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन और एसी जैसे खंड में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
लग्जरी कार की सेल
इस त्योहारी सीजन लग्जरी कार कंपनियों को भी बिक्री में भारी उछाल की उम्मीद है. लग्जरी कार कंपनियां मर्सिडीज-बेंज, लेक्सस और ऑडी को चालू त्योहारी सीजन में बिक्री की रफ्तार जारी रहने की उम्मीद जता रही हैं. उनका कहना है कि त्योहारी सीजन में महंगी गाड़ियों की मांग काफी अच्छी है.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने कहा कि इस साल त्योहारी सीजन पिछले साल की तुलना में ज्यादा अच्छा प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा, “इस साल त्योहारी सीजन चार महीने तक चलेगा और हम इसको लेकर आशान्वित हैं, क्योंकि हमने ‘ओणम’ से बहुत सकारात्मक शुरुआत की है.”
लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा कि देश में लग्जरी कार बाजार लगातार वृद्धि कर रहा है. उन्होंने कहा, “इस साल महंगी कारों की मांग से उद्योग उत्साहित है. विभिन्न खंडों के लिहाज से देखें, तो लग्जरी कारों का बाजार तेज रफ्तार से बढ़ रहा है.”
उन्होंने कहा कि उच्च संपदा वाले व्यक्तियों (HNI), युवा आबादी, खर्च योग्य आमदनी बढ़ने, स्थिर आर्थिक वृद्धि के साथ यात्रा करने वाले लोगों की बढ़ती संख्या इस वृद्धि को बढ़ावा दे रही है. ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि कंपनी 2023 की पहली छमाही में 3,474 गाड़ियां बेच चुकी है, जो सालाना आधार पर 97 फीसद वृद्धि है.
इस साल त्योहारी सीजन 68 दिन का माना जा रहा है. यह 17 अगस्त से 14 नवंबर तक है.