शॉपिंग के लिए EMI कार्ड बना ग्राहकों की पहली पसंद

होम क्रेडिट इंडिया के एक सर्वेक्षण से पता चला है कि 49 फीसद ग्राहकों ने EMI कार्ड से शॉपिंग करने को सबसे ज्यादा तरजीह दी है

शॉपिंग के लिए EMI कार्ड बना ग्राहकों की पहली पसंद

भारत में इनदिनों EMI क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है.होम क्रेडिट इंडिया के एक सर्वेक्षण से पता चला है कि 49 फीसद ग्राहकों ने EMI कार्ड से शॉपिंग करने को सबसे ज्यादा तरजीह दी है. ‘हाउ इंडिया बॉरोज़’ नाम से किए गए सर्वे में कहा गया है कि 2021 के बाद से ग्राहक स्मार्टफोन और घरेलू उपकरणों जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल कर रह हैं. यह सर्वे मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद और दिल्ली-एनसीआर सहित 17 शहरों में आयोजित किया गया था.

सर्वे में पता चला कि कंज्यूमर ड्यूरेबल कर्ज में 9% की गिरावट आई है, जबकि व्यापार-संबंधित लोन में 5% की वृद्धि हुई है. लगभग 48% उधारकर्ता व्यक्तिगत खरीदारी के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का प्रयोग करते हैं. वहीं लगभग 44% उधारकर्ता वित्तीय लेनदेन के लिए ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग किया है. जबकि 54% से अधिक लोग रोजमर्रा के खर्चों के लिए मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं.

ऑनलाइन लोन में हुआ इजाफा

सर्वे के अनुसार एक-चौथाई से ज्‍यादा कर्जदारों ने लोन लेने के लिए ऑनलाइन चैनल का विकल्प चुना. वहीं टेलीकॉलिंग के माध्यम से शुरू किए गए ऋण 2022 में 16% से बढ़कर 2023 में 19% हो गए, जबकि प्‍वाइंट सेल और बैंक शाखाओं के माध्यम से लिए जाने वाले कर्ज में गिरावट देखने को मिली है. ये 56% से गिरकर 51% हो गए हैं. सर्वे में यह भी पाया गया कि 51% से अधिक उधारकर्ता बैंक या पॉइंट ऑफ़ सेल मशीन के बिना मोबाइल फोन एप्लिकेशन के जरिए ऋण आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं.

युवाओं को मिलता है आसानी से कर्ज

सर्वेक्षण में कहा गया है कि ऑनलाइन कर्ज देने वालों के लिए प्राथमिक टारगेट युवा और कम समय के लिए उधार लेने वाले ग्राहक हैं. इन्‍हें आसानी से उधार मिल जाता है. ऐसे वर्ग के लिए कर्ज की मांग खासकर देहरादून, लुधियाना, अहमदाबाद और चंडीगढ़ जैसे शहरों में ज्‍यादा है.

Published - December 28, 2023, 01:38 IST