ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की बढ़ी संख्‍या, कंपनियों को फायदा

त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है

ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की बढ़ी संख्‍या, कंपनियों को फायदा

त्योहारी सीजन को देखते हुए फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, अमेजन, मीशो जैसी तमाम ई-कॉमर्स कंपनियां सेल लेकर आई हैं. बिग बिलियन से से लेकर ग्रेट इंडियन फेस्विल सेल में लोगों को भारी छूट में प्रोडक्‍ट खरीदने को मिल रहे हैं. यही वजह है कि ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कंपनियों के अनुसार खरीदारों की संख्‍या बढ़ी है. आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा होने की उम्‍मीद है.

अमेजन ने अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत 8 अक्टूबर से की. जिसमें प्राइम सदस्यों के लिए सेल की शुरुआत 7 अक्टूबर से हुई. वहीं फ्लिपकार्ट की वार्षिक प्रमुख बिक्री कार्यक्रम द बिग बिलियन डेज, 8 से 15 अक्टूबर तक चलाई जा रही है. ई-कॉमर्स सक्षम सैस प्लेटफॉर्म यूनिकॉमर्स ने कहा कि उद्योग ने 2023 के सीजन सेल के पहले तीन दिनों (7-9 अक्टूबर) के दौरान ऑर्डर वॉल्यूम में वृद्धि देखी है. यह पिछले त्योहारी सीजन सेल के पहले तीन दिनों की तुलना में 22 प्रतिशत ज्‍यादा है. फ्लिपकार्ट को विभिन्न श्रेणियों के ग्राहकों से बेहतर प्रतिक्रिया मिली और दैनिक लेनदेन के मुकाबले ऑर्डर में 7 गुना बढ़ोतरी हुई. ई-कॉमर्स कंपनी ने मोबाइल, उपकरण, लाइफस्‍टायल, सौंदर्य, बीजीएम, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम आइटम्‍स जैसी श्रेणियों में सबसे अधिक मांग देखी.

स्मार्टफोन की बिक्री भी जबरदस्‍त
ई-कॉमर्स कंपनी ने मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों के ग्राहकों के बीच 20,000 रुपए के रेंज के स्मार्टफोन सेगमेंट में जबरदस्‍त मांग में वृद्धि देखी. इसके अलावा लाइफस्‍टायल, इलेक्ट्रॉनिक्स और बीजीएम में कई नए ग्राहक जुड़ें. फ्लिपकार्ट का कहना है कि पहले दिन के दौरान टियर-1 और टियर-2 शहरों से मांग में वृद्धि देखी गई. बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद में सबसे अधिक खरीदार दिखे. इसके बाद मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई और गुड़गांव दूसरे पायदान पर रहा. कंपनी ने यह भी बताया कि हिसार, लखनऊ और पटना उन शीर्ष शहरों में शामिल थे, जहां खरीदारों के ऑर्डर में वृद्धि देखी गई.

ई-रिटेलर मिंत्रा के बिग फैशन फेस्टिवल को भी बेहतर प्रतिक्रियाएं मिली. महानगरों और गैर-महानगरों दोनों से मजबूत मांग देखी गई. कंपनी को लगभग 45 प्रतिशत ऑर्डर टियर-2 और टियर-3 शहरों और उससे आगे से आए. सबसे ज्यादा खरीदी गई वस्तुओं में कुर्ता सेट, लहंगा, को-ऑर्ड सेट, शर्ट, जींस और टी-शर्ट शामिल हैं. फैशन श्रेणियों के अलावा ग्राहक आभूषण, सौंदर्य और पर्सनल केयर, घड़ियां और जूते समेत कई दूसरी चीजों में दिलचस्‍पी दिखाई. कंपनी के अनुसार सौंदर्य और पर्सनल केयर और आभूषण जैसी श्रेणियों की मांग में पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 100 प्रतिशत से अधिक देखने को मिली.

मीशो ने कहा कि वह अपनी प्रमुख मेगा ब्लॉकबस्टर सेल को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित है. कंपनी को 80 फीसदी ऑर्डर टियर-2 प्लस शहरों से मिले हैं. बिक्री की शुरुआत के दौरान 30,000 से अधिक विक्रेताओं के ऑर्डर में दो गुना से अधिक की वृद्धि देखी गई. सबसे अधिक बिकने वाले उत्पादों में साड़ी, घड़ियां, ब्लूटूथ हेडफ़ोन और खिलौने शामिल हैं. रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ई-कॉमर्स खुदरा विक्रेताओं को इस त्योहारी सीजन में 90,000 करोड़ रुपए की बिक्री की उम्मीद है, जो पिछले साल की तुलना में 18-20 प्रतिशत अधिक है.

Published - October 11, 2023, 05:58 IST