मानसून में कहां हो रही डिस्काउंट की बारिश?

इस महीने तमाम ई-कॉमर्स साइट्स पर मानसून सेल चल रही है

मानसून में कहां हो रही डिस्काउंट की बारिश?

अनामिका ने हाल ही में नए घर में शिफ्ट किया है. उन्हें इस घर के लिए बहुत सारी चीजें खरीदनी हैं. नया एसी लेना है, नई बेडशीट्स लेनी हैं और किचेन का भी बहुत सारा सामान खरीदना है. अच्छी बात ये है कि इस महीने तमाम ई-कॉमर्स साइट्स पर मानसून सेल चल रही है, जिसमें अनामिका अपनी जरूरत की ये सभी चीजें डिस्काउंट में खरीद सकती हैं.. अनामिका की तरह आप भी ऐसा कर सकते हैं.. तो किन शॉपिंग साइट्स पर सेल चल रही है और उन सेल में कितनी बचत हो सकती है, चलिए समझते हैं.
सबसे पहले बात Amazon पर इस महीने आने वाली सेल की.
Amazon पर 5 से 9 अगस्त के बीच Great Freedom Festival चल रहा था. इसके बाद अब रक्षा बंधन पर राखी सेल, जन्माष्टमी सेल और मेगा फैशन सेल्स भी आ सकती हैं. इनमें कपड़े-जूते से लेकर होम डेकोर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसी तमाम चीजों पर डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही अलग-अलग क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 10 परसेंट का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा.

अब बात करते हैं दूसरी बड़ी ई-कॉमर्स साइट Flipkart की. Flipkart पर जल्द ही Independence Day Sale आ सकती है.. इस सेल में कीमतें कम होने के साथ क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स पर डिस्काउंट भी मिलेंगे. इससे पहले Flipkart पर 4 से 9 अगस्त के बीच Big Saving Days Sale चल रही थी. अब इस महीने कई और सेल जैसे कि Grand Furniture Sale, Electronics Sale, Budget Dhamaka Sale, Flipkart Raksha Bandhan Sale भी आएंगी.

फैशन साइट Myntra पर 10 से 15 अगस्त के बीच Freedom Fest चल रहा है. इसमें अलग-अलग फैशन आइटम 50 से 80 परसेंट का डिस्काउंट पर मिल रहा है. साथ ही Kotak Mahindra Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 परसेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. कपड़े-जूते, घड़ियां जो भी फैशन आइटम्स लेने हों, इस दौरान शॉपिंग करें और पैसे बचाएं.

अलग-अलग ग्रोसरी डिलीवरी ऐप्स पर भी इस महीने 15-16 अगस्त तक सेल चल रही हैं. जैसे कि Instamart पर Mega Freedom Sale, Amazon Freshपर August Mega Festival और Big Basket पर Big Indian Grocery sale. इनमें ग्रोसरी आइटम्स 50 से 60 परसेंट के डिस्काउंट पर रहा है. साथ ही अलग-अलग डेबिट, क्रेडिट कार्ड, ई-वॉलेट पर भी डिस्काउंट है.

अलग-अलग ई-कॉमर्स साइट्स से शॉपिंग फायदे का सौदा है. अगर ये समझें कि लगभग हर महीने क्यों ये साइट्स सेल चला रही हैं, तो उसकी वजह ये है कि ये अपनी बिक्री बढ़ाना चाहती हैं. साथ ही नए-नए स्टार्टअप्स के आने के साथ बाजार में कॉम्पिटिशन हर दिन बढ़ रहा है. इस वजह से भी कंपनियों में एक-दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ है और वे अपना मार्केट शेयर बढ़ाना चाहती हैं. इसका फायदा कस्टमर्स के साथ-साथ पूरे बाजार को हो रहा है. इसे आप Statista की एक रिपोर्ट से समझ सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारत का ई-कॉमर्स मार्केट दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा है. जहां 2021 में कुल 67 अरब डॉलर की ऑनलाइन शॉपिंग सेल्स हुई थी. साल 2025 तक भारत का ई-कॉमर्स मार्केट बढ़कर 145 अरब डॉलर से ज्यादा का हो सकता है.

इसलिए आप भी कोई छोटी या बड़ी शॉपिंग करना चाह रहे हैं तो अनमिका की तरह इस महीने इन तमाम सेल्स का फायदा उठाएं और अपनी बचत बढ़ाएं.

Published - August 12, 2023, 04:48 IST