इतना क्यों बढ़ रहा क्रेडिट कार्ड का चलन?

पिछले एक साल में क्रेडिट कार्ड का उपयोग 20% बढ़ा है जबकि डेबिट कार्ड का इस्‍तेमाल 31% तक घट गया है

  • Updated Date - June 13, 2023, 01:53 IST
इतना क्यों बढ़ रहा क्रेडिट कार्ड का चलन?

credit card transactions pic: freepik

credit card transactions pic: freepik

पिछले कुछ समय से क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. लोग शॉपिंग से लेकर दूसरी जरूरतों के लिए क्रेडिट कार्ड स्‍वाइप करते हैं. यही वजह है कि क्रेडिट कार्ड से होने वाले लेनदेन का आंकड़ा डेबिट के मुकाबले ज्‍यादा बढ़ा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाल के आंकड़ों से पता चला है कि इस साल अप्रैल में क्रेडिट कार्ड से करीब 25 करोड़ लेनदेन जबकि डेबिट कार्ड से 22 करोड़ ही लेनदेन हुए.

कितना हुआ लेनदेन
क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल ऑनलाइन साइटों के साथ-साथ दुकानों पर भी बढ़ा है. कुल खर्च की बात करें तो अप्रैल में डेबिट कार्ड से जहां महज 53,000 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं तो वहीं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1.3 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए. रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक साल में क्रेडिट कार्ड का उपयोग 20% बढ़ा है, जबकि डेबिट कार्ड का इस्‍तेमाल 31% तक घट गया है.

क्रेडिट कार्ड की संख्‍या बढ़ी
क्रेडिट कार्ड के बढ़ते इस्‍तेमाल के पीछे की वजह देश में जारी किए गए क्रेडिट कार्डों की संख्या में इजाफा होना भी है. आंकड़ों के मुताबिक तीन साल पहले लगभग 5 करोड़ क्रेडिट कार्ड थे. एक साल पहले यह संख्या बढ़कर 7.5 करोड़ हो गई है और इस दौरान इसमें करीब 50% की वृद्धि देखने को मिली है. अब यह संख्या बढ़कर 8.6 करोड़ हो गई है.

लगातार हो रही वृद्धि
आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल 2022 के बाद से क्रेडिट कार्ड की ट्रांजेक्शन खर्च में तेज वृद्धि देखी जा रही है. अप्रैल 2022 में क्रेडिट कार्ड से कुल 21 करोड़ ट्रांजैक्श की गईं. इस दौरान एक लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए. सितंबर 2022 में 24 करोड़ ट्रांजैक्शन के साथ क्रेडिट कार्ड से खर्च बढ़कर 1.1 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. जनवरी 2023 में क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन बढ़कर 25 करोड़ हो गईं जबकि खर्च बढ़ कर 1.2 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. अप्रैल 2023 में क्रेडिट से कुल 25 कोरड़ ट्रांजैक्शन हुईं जबकि खर्च 1.3 लाख करोड़ रुपए रहा. इस तरह देखें तो ट्रांजैक्शन और खर्च दोनों में ही तेज वृद्धि हो रही है.

डेबिट कार्ड का घट रहा चलन
हाल के सर्वे में यह भी पता चला कि डेबिट कार्ड उपभोक्ता एटीएम से पैसे निकालने के लिए भी इसका उपयोग कम कर रहे हैं. जानकारों के मुताबिक यूपीआई लेनदेन के छोटे-मोटे खर्चों या फुटकर चीजों के लिए लोग डेबिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं जबकि क्रेडिट कार्ड ज्यादातर बड़े खर्चों के लिए उपयोग किए जाते हैं.

बैंकों ने चलाए अभियान
देश में ज्‍यादातर बैंकों ने क्रेडिट कार्ड के नए ग्राहक बढ़ाने के लिए कई अभियान चलाए हैं. कुछ स्टार्टअप को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए स्थापित बैंकों के साथ साझेदारी भी कर रहे हैं. हाल ही के टाइअप को देखें तो मिंत्रा और पेटीएम के बीच डील हुई है, जिन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई कार्ड्स के साथ करार किया है. इसके अलावा अमेजन पे और आईसीआईसीआई बैंक के बीच एक और करार हुआ है. एक्सपर्ट के अनुसार क्रेडिट कार्ड का लोन अनसिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है जो आसानी से उपलब्ध है. कुछ लोग खर्च के पेमेंट के लिए 50 दिन तक का समय मिलने की वजह से क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. पूरे महीने खर्च करो और महीने में एक बार भुगतान कर दो. यह प्रक्रिया अब लोगों की आदत में शुमार हो रही है.

Published - June 13, 2023, 01:53 IST