जून में क्रेडिट कार्ड से खर्च क्यों घटा?

मई की तुलना में जून में क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च में 2.4 फीसद की कमी.

जून में क्रेडिट कार्ड से खर्च क्यों घटा?

जून के महीने में क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च में गिरावट देखने को मिली है यानी लोगों ने खर्च करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम किया है. मई की तुलना में जून में क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च में 2.4 फीसद की कमी दर्ज की गई थी. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक जून में कुल 1.37 लाख करोड़ रुपए के खर्च क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए थे, जबकि मई में यह आंकड़ा रिकॉर्ड 1.41 लाख करोड़ रुपए का था. कुल खर्च में 64 फीसद हिस्सेदारी ऑनलाइन पेमेंट और 36 फीसद कार्ड स्वाइप के जरिए की गई. हालांकि यह अनुपात पिछले महीने जैसा ही है.

एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से खर्च 5 फीसद बढ़ा

RBI के आंकड़ों के मुताबिक चार प्रमुख क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंकों में एसबीआई के कार्ड से खर्च में 5 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के जरिए जून में 24,981 करोड़ रुपए का खर्च किया गया था. वहीं एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) कार्ड से खर्च में 2 से 6 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च के मामले में एचडीएफसी बैंक अभी भी सबसे आगे है. जून में एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 38,716 करोड़ रुपए खर्च किए थे.

वित्त वर्ष 2023 में हुआ था 14.3 लाख करोड़ रुपए का कुल खर्च

कोटक महिंद्रा, आरबीएल बैंक, यस बैंक, इंडसइंड बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से भी खर्च में कमी दर्ज की गई है. हालांकि इसके बावजूद लगातार 16वें महीने क्रेडिट कार्ड से खर्च का आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपए से ऊपर बना रहा. आरबीआई के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 के दौरान क्रेडिट के जरिए होने वाला कुल खर्च 14.3 लाख करोड़ रुपए था, जो कि सालाना आधार पर 47 फीसद ज्यादा था.

क्रेडिट कार्ड से खर्च घटने के साथ ही नए कार्ड की संख्या में भी कमी देखने को मिली है. जून में ग्राहकों को 9.4 लाख कार्ड जारी किए गए थे, जबकि अप्रैल और मई में यह आंकड़ा 12 लाख और 12 लाख क्रेडिट कार्ड था. हालांकि कार्ड जारी करने के मामले में एचडीएफसी बैंक अब भी सबसे आगे बना हुआ है. देश के सबसे बड़े निजी बैंक ने जून में 2.28 लाख कार्ड जारी किए थे और 30 जून तक उसके द्वारा जारी किए जाने वाले कार्ड की संख्या 1.84 करोड़ हो गई है.

Published - July 26, 2023, 05:17 IST