कूरियर सेवा होगी महंगी, जनवरी से 10% ज्यादा शुल्क

शुल्क दरों में यह बढ़ोतरी भेजे जाने वाले कूरियर के आकार-प्रकार पर निर्भर करेगी.

कूरियर सेवा होगी महंगी, जनवरी से 10% ज्यादा शुल्क

कूरियर सेवाएं देने वाली कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड ने नए साल यानी एक जनवरी से अपनी सामान भेजने की दरों में 9.6 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की मंगलवार को घोषणा की. कंपनी ने बयान में कहा कि शुल्क दरों में यह बढ़ोतरी भेजे जाने वाले कूरियर के आकार-प्रकार पर निर्भर करेगी. उसने कहा कि वह हर साल अपनी शुल्क दरों की समीक्षा करती है और उसके हिसाब से दरों में संशोधन किया जाता है.

हालांकि, डीएचएल समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि इस शुल्क वृद्धि का असर अक्टूबर से दिसंबर तक भेजे जाने वाले कूरियर पर नहीं पड़ेगा. ब्लू डार्ट के प्रबंध निदेशक बाल्फोर मैनुअल ने कहा कि कूरियर की दरें बढ़ाने का यह फैसला मुद्रास्फीति पर आधारित होने के साथ बढ़ती लागत को भी ध्यान में रखते हुए किया गया है.

Published - October 3, 2023, 07:01 IST