डिस्काउंट के फेर में ढीली न हो जाए जेब?

फेस्टिव सीजन के दौरान फिजूलखर्ची से बचने के लिए स्मार्ट शापिंग जरूरी है

डिस्काउंट के फेर में ढीली न हो जाए जेब?

गणेश चतुर्थी के साथ ही देश में फेस्टिव सीजन का आगाज हो गया है. बाजार में शॉपिंग के लिए ऑफरों की झड़ी लगी हुए है. कुछ लोग बिक्री बढ़ाने के लिए कम मार्जिन पर कारोबार कर रहे हैं तो कुछ लोग फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट के नाम पर सीधे-साधे लोगों की जेब ढीली कर रहे हैं. ऐसे में फेस्टिव सीजन के दौरान फिजूलखर्ची से बचने के लिए स्मार्ट शापिंग जरूरी है. बाजार की चकाचौंध में कौन सा सामान कहां और कितना सस्ता मिल सकता है इस बात पर गौर करने की जरूरत है.

किफायत के हिसाब से देखा जाए तो आनलाइन शॉपिंग ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है. ई कामर्स कंपनियां विभिन्न उत्पादों पर 50 फीसद तक डिस्काउंट दे रही हैं लेकिन क्या कोई उत्पाद वाकई में इतना सस्ता है, इस बारे में परख करना जरूरी है. यदि इस फेस्टिव सीजन में शापिंग की योजना बना रहे हैं तो कुछ बुनियादी बातों पर गौर जरूर करें. इस तरीके से आप बाजार की चकाचौंध में लुटने से बच सकते हैं.

हकीकत को परखें

दरअसल, इंसान की इच्छाएं अनंत होती हैं. बाजार में पहुंचने पर जरूरत के अलावा भी चार चीजें पसंद आ जाती हैं. आजकल बड़े शोरूम और मॉल में बिक्री की वस्तुएं बड़े ही आकषर्क रूप से प्रदर्शित की जाती हैं. इन उत्पादों पर भारी डिस्काउंट की बारिश को देखकर मन ललचाना स्वाभाविक है. यहां मौजूद स्मार्ट सेल्समैन आपको कुछ भी खरीदने के लिए तैयार करने में माहिर होते हैं. डिस्काउंट व फ्री गिफ्ट के लालच में आकर की गई शापिंग आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है. इसके लिए जरूरी है कि आप पहले अपना बजट सुनिश्चित कर लें. इसके बाद आनलाइन शापिंग का विकल्प तलाशें. ई-कामर्स कंपनियां बाजार में पैठ बढ़ाने के लिए शापिंग पर अतिरिक्त छूट, फ्री डिलीवरी व सामान पसंद न आने पर उसे रिटर्न करने की सुविधा दे रही हैं. आनलाइन शापिंग में समय के बचत के साथ-साथ बाजार जाने का खर्च भी बच जाता है लेकिन आनलाइन शॉपिंग केवल भरोसेमंद वेबसाइट से ही करें. फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियां विभिन्न विक्रेताओं को अपनी वेबसाइट पर उनका सामान बेचने की सुविधा मुहैया कराती हैं इसलिए कोई भी सामान खरीदने से पहले उस विक्रेता की साख व उसकी रिटर्न पालिसी के बारे में जानकारी जरूर हासिल कर लें.

कीमत का आकलन करें

जिस तरह से पहले अलग-अलग दुकानों पर जाकर ग्राहक विभिन्न वस्तुओं का मूल्य पता करके उसकी तुलना करते थे अब यह सुविधा आनलाइन उपलब्ध है. आप वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर विभिन्न चीजों के मूल्य की तुलना कर सकते हैं और जहां सस्ता मिले वहां से खरीद सकते हैं. पेमेंट के लिए डिजिटल का विकल्प चुनें. बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर छूट दे रहे हैं. साथ ही कैशबैक व रिवार्ड पाइंट के रूप में अतिरिक्त लाभ पाने का अवसर भी मिलता है. यह सुविधा केवल आनलाइन शापिंग तक ही सीमित नहीं है बल्कि पारंपरिक तरीके से खरीदारी करते वक्त भी आप डिजिटल पेमेंट करके यह लाभ पा सकते हैं. इसके अलावा आप कई और लाभ हासिल कर सकते हैं.

कैसे होगा फायदा?

मान लीजिए इस फेस्टिव सीजन में आप वाशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं तो अंतिम निर्णय लेने से पहले विभिन्न कंपनियों के उत्पादों की क्वालिटी और कीमत के बारे में तुलना करें. आपने वाशिंग मशीन का जो माडल पसंद किया है उसका रिव्यू देखें. इस काम के लिए कई वेबसाइट और मोबाइल ऐप मौजूद हैं जिनमें एक क्लिक के जरिए संबंधित उत्पाद का पूरा ब्योरा मिल जाएगा. इसी तरह आप जो भी सामान खरीद रहे हैं उनकी विश लिस्ट बनाएं. इसके बाद चुने हुए उत्पादों की समीक्षा करें. यदि आप 20,000 रुपए की रेंज में कोई वाशिंग मशीन खरीदने के लिए शोरूम पर जाते हैं तो वहां आपको इस रेंज के अधिकतम तीन-चार माडल ही दिखाए जा सकते हैं. आनलाइन शापिंग के दौरान आपको एक क्लिक पर ही दर्जनों उत्पाद घर बैठे ही सामने दिख जाएंगे. इन प्रोडेक्ट्स की तुलना करने पर इनके फीचर्स का आपको पूरा ब्योरा मिल जाएगा। यदि कुल मिलाकर देखेंगे तो आनलाइन शापिंग में आपको अपना मनपसंद उत्पाद 40 फीसद तक सस्ता मिल सकता है. इस प्रक्रिया के जरिए अच्छी गुणवत्ता के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. साथ ही बड़ी बचत भी कर सकते हैं। बहरहाल, शॉपिंग कहीं से करें लेकर इस दौरान पूरी समझदारी दिखाएं. डिस्काउंट के फेर में आकर अपनी जेब ढीली न कर बैठें.

Published - September 20, 2023, 07:30 IST