विदेश यात्रा में बहुत काम आएगा ये कार्ड

अब बैंक जारी कर सकेंगे रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड

विदेश यात्रा में बहुत काम आएगा ये कार्ड

विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी विदेश यात्रा करते हैं तो अब आपके पास भुगतान करने के विकल्प ज्यादा होंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों को ‘रुपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड’ (RuPay forex cards) जारी करने की अनुमति देने का ऐलान किया है. इस कार्ड का इस्तेमाल आप एटीएम, पीओएस मशीन और विदेश में खरीदारी के लिए कर सकेंगे. इसका कार्ड का उपयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों खरीदारी के लिए किया जा सकता है.

आरबीआई गवर्नर ने दी जानकारी  

इसके अलावा, बैंक विदेश में भी क्रेडिट कार्ड,रुपे डेबिट कार्ड, और प्रीपेड कार्ड जारी कर सकेंगे, जिसका इस्तेमाल भारत समेत सभी देशों में किया जा सकेगा. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति की बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया, ‘ये उपाय विश्वस्तर पर रुपे कार्ड की पहुंच और स्वीकृति को और बढ़ाएंगे.’

ई-रुपी डिजिटल वाउचर के बढ़ेंगे दायरे

भारत के बैंकों द्वारा जारी किए गए रुपे डेबिट और क्रेडिट कार्ड को अंतरराष्ट्रीय स्वीकृति मिलने के आधार पर यह ऐलान हुआ है. इसके अलावा, केंद्रीय बैंक ने ई-रुपी डिजिटल वाउचर के दायरे और पहुंच को बढ़ाने का भी प्रस्ताव दिया है. इसके तहत व्यक्तियों की ओर से ई-रूपी वाउचर जारी करने के उपाय किए जाएंगे. इसके तहत गैर-बैंक प्रीपेड भुगतान साधन (PPI) जारी करने वालों को ई-रूपी वाउचर जारी करने की अनुमति दी जाएगी.

फॉरेक्स प्रीपेड कार्ड क्या है?

फॉरेक्स कार्ड को एक तरह का प्रीपेड यात्रा कार्ड है जिसे जिसमें आप अपनी पसंद की विदेशी मुद्रा के साथ लोड कर सकते हैं. यानी आप विदेश में वहां के स्थानीय मुद्रा में अपने खर्चों का भुगतान करने के लिए फॉरेक्स कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके तहत आप एटीएम से विदेश की धरती पर वहां की लोकल नकदी निकाल सकते हैं.

रुपे प्रीपेड कार्ड का क्या उपयोग है?

रुपे प्रीपेड कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसका उपयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की खरीदारी के लिए किया जा सकता है. इसमें आपको अपना कार्ड या ओटीपी शेयर करने की जरूरत नहीं है.

Published - June 9, 2023, 04:49 IST