5G सेवाओं ने लगाए स्मार्टफोन की बिक्री को पंख

बाजार में 10,000 रुपए से 15,000 रुपए की कीमत के स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं. इससे इनकी मांग बढ़ रही है.

5G सेवाओं ने लगाए स्मार्टफोन की बिक्री को पंख

स्मार्टफोन की बिक्री ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. स्मार्टफोन पिछले कुछ महीनों से कम बिक रहे थे लेकिन अब दोबारा से इनकी बिक्री बढ़ गई है.

अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर में तीन एजेंसियों Counterpoint Research, CMR India and IDC India के हवाले से ये जानकारी दी गई है. इन एजेंसियों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2023) में देश में 3.4 -3.6 करोड़ स्मार्टफोन बिके. हालांकि ये आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के आंकड़े से 6% कम है, ये इससे पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च 2023) के आंकड़े से काफी बेहतर है जब स्मार्टफोन की बिक्री में 19% (जनवरी-मार्च 2022 की तुलना में) की कमी दर्ज की गई थी.

आगे और बढ़ सकती है बिक्री

स्मार्टफोन कि बिक्री आगे भी बेहतर रह सकती है. आगे आने वाले फेस्टिव सीजन में मांग बढ़ने की उम्मीद है. फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स साइट पर मिलने वाला डिस्काउंट भी बिक्री को और तेज कर सकती है.
5G स्मार्टफोन निभा रहे हैं बड़ी भूमिका
महंगाई में नरमी, 5G स्मार्टफोन की बढ़ती मांग सहित कई कारणों से स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ रही है. विश्लेषकों (सेल्स एनालिस्ट) का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान जिन लोगों ने फोन खरीदे थे, उनमें से बहुत सारे कंज्यूमर अपने फोन अपग्रेड कर सकते हैं यानी नए और बेहतर फोन खरीद सकते हैं. देश में 5G सेवाओं के बढ़ते प्रसार से भी 5 स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ी है. बाजार में 10,000 रुपए से 15,000 रुपए की कीमत के स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं. इससे स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ रही है.

घटती खुदरा महंगाई भी रही वजह

मई में खुदरा महंगाई (रिटेल इंफ्लेशन) 4.25% पर पहुंच गई और इसका असर भी बिक्री पर पड़ा. इस कमी के साथ खुदरा महंगाई पिछले 25 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई.

Published - July 14, 2023, 01:05 IST