Budget 2021: बजट में वित्त मंत्री से उम्मीदों और डिमांड की लिस्ट बड़ी लंबी है. बजट के ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होने की आशा भी वित्त मंत्री ने धराई है.
कोरोना महामारी से जूझ रही इकोनॉमी में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। आम टैक्स पेयर सैलरी कट, जॉबलॉस और बढ़ती महंगाई की आंच में भी जल रहा है. ऐसे में वित्त मंत्री से सभी ने टैक्स पर छूट की आस लगाई है.
देश के दिग्गज कार्टूनिस्ट और इलस्ट्रेटर नीलभ बैनर्जी अपने इस कार्टून में आम आदमी की इसी दशा और व्यथा को दिखा रहे हैं.
Expectation from #Budget2021 @nsitharaman ji … pic.twitter.com/dDcqJmCQRn
— Neelabh Banerjee (@NeelabhToons) January 30, 2021
वित्त मंत्री का भाषण टैक्स पेयर्स और आम आदमी में खुशी के लहर ला पाता है या नहीं, 1 फरवरी को सरकार का इम्तिहान यही होगा.