वित्‍तीय बोझ को कम करने के लिए लोन लेना सही है या अपने निवेश को तुड़वाना?

Money9helpline: विशेषज्ञ आपको यह समझने में मदद करती है कि ऐसे आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण समय में आपको क्या करना चाहिए और क्‍या नहीं.

Money9 Helpline, daily expenses

कोविड -19 ने लगभग सभी के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस वायरस के कारण अधिकांश लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. वित्तीय संकट के चलते कई लोगों को अपनी सेविंग खोनी पड़ी है. इस दौरान लोगों को लोन लेने पर भी विचार करना पड़ा है. इस दौर में अपने वित्‍तीय बोझ को कम करने के लोन लेना सही है या अपने निवेश को निकालना सही रहेगा. मनी9 हेल्पलाइन (Money9helpline) पर विशेषज्ञ आपको यह समझने में मदद करती है कि ऐसे आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण समय में आपको क्या करना चाहिए और क्‍या नहीं.

इन्‍हीं सब को लेकर इस बार हेल्पलाइन (Money9helpline) के माध्‍यम से विशफिन के संस्थापक और पर्सनल फाइनेंस एक्‍सपर्ट ऋषि मेहरा ने लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए.

सवाल: मेरी नौकरी चली गई है. मेरे पास आईडीएफसी ईएलएसएस फंड, एलआईसी की योजना और किसान विकास पत्र है. क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन पर मेरा बकाया बकाया है. मुझे क्या करना चाहिए? – हसमुख जोशीपुरा, गुजरात

ऋषि: आपको सबसे पहले अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान करना चाहिए. क्रेडिट कार्ड 40 से 50% के बीच उच्च ब्याज दर वसूलता है. ऐसे में एक अवधि के दौरान ये कई गुना बढ़ जाएगा और एक बड़े कर्ज के रूप में आपके सामने होगा. आप अपने आईडीएफसी ईएलएसएस फंड की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं या बैंक के साथ, उनके पास आपको उस पर 75% लोन देने का विकल्‍प है. आप वह लोन ले सकते हैं और अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान कर सकते हैं. सबसे पहले, अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का काम पूरा करें. इसके बाद आप अपने व्यक्तिगत ऋण पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.

सवाल: एक बीमा कंपनी से हमारी पॉलिसी के बदले कब लोन मिल सकता है? – अभिषेक मॉल
ऋषि: इंडारमेंट पॉलिसी और कुछ योजनाओं के लिए इनकी कुछ समयावधि होती है. अगर ये समयावधि बीत जाती है तो कंपनी आपको लोन प्रदान कर सकती है. कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो लोन देते हैं, लेकिन आपको बीमा कंपनियों को प्राथमिकता देनी चाहिए.

सवाल: मैं 4 लाख रुपये का पर्सनल लोन की ईएमआई का भुगतान कर रहा हूं. मेरे क्रेडिट कार्ड का भी 1 लाख रुपये बकाया है. अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए क्या मुझे एमएफ में अपने निवेश को समाप्त कर देना चाहिए या एफडी पर लोन लेना चाहिए? – आलोक मजूमदार, कोलकाता
ऋषि: अगर आप अपनी FD को लिक्विडेट कर सकते हैं, तो आपको पहले अपने क्रेडिट कार्ड के बकाए का भुगतान करने के लिए ऐसा करना चाहिए.

यहां देखिए पूरा वीडियो:

Published - June 10, 2021, 06:01 IST