Helpline: कोरोना की दूसरी लहर ने जिंदगी की अनियमितताओं से रूबरू कराया है. हालांकि कुछ चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं होती फिर भी हम इस कोशिश में रहते हैं कि किसी भी परिस्थिति के लिए हमारी तैयारी पूरी रहे.
इस मुश्किल वक्त में जरूरत है उन सलाहों की जो हमें चाहिए लेकिन हम पता नहीं कर पाते कि कहां से वो जानकारी या मदद हमें हासिल होगी.
इमरजेंसी फंड बनाने के लिए टिप्स से लेकर इंश्योरेंस क्लेम हासिल करने की प्रक्रिया और आपके निवेश को रीन्यू कराने तक, मनी9 हेल्पलाइन (Money9 Helpline) बतौर शुभचिंतक एक कोशिश है कि इस समय हम आपके साथ रहें और हर भरसक मदद करें.
कोरोना महामारी की वजह से लगी पाबंदियां दोबारा हमारी जिंदगियों में शामिल हो गई हैं और इस बार पिछली बार से ज्यादा नुकसान करने की आशंका लेकर आई हैं. ऐसे में आपपर पड़ने वाले आर्थिक और वित्तीय असर को चतुराई और गहन प्लानिंग से संभालना होगा.
मनी9 की हमेशा ये कोशिश रही है कि फाइनेंशियल चुनौतियों में आपकी मदद की जाए और आपके बटुए पर पड़ने वाले किसी भी असर को कम किया जा सके.
मनी9 हेल्पलाइन (Money9 Helpline) आपकी चिंताओं का समाधान निकालने की एक कोशिश है जिससे आप ज्यादा जागरुक हों और पूरे भरोसे के साथ इस अनिश्चितता के बीच सोच-समझकर फैसले ले सकें.
हमारे साथ जुड़ेंगे हर क्षेत्र के एक्सपर्ट जो आपके सवालों और उलझनों का हल करेंगे. आपके सवाल हमारे लाइव प्रोग्राम में. हमें अपने सवाल +91-9311121874 पर व्हॉट्सऐप करें.
सुरक्षित रहे और बेकार की चिंताओं से बचे. हम सभी इस संकट की घड़ी में एक साथ हैं.