Financialising India एजेंडा: देश की 130 करोड़ जनता तक पहुंचे फाइनेंशियल गाइडेंस

'फाइनेंशियलाइजिंग इंडिया' मुहिम के जरिए Money9 का उद्देश्य है कि फाइनेंस लिट्रेसी से जुड़े गैप भरें और देश के सभी लोगों तक सही फाइनेंशियल फैसले लेने में गाइडेंस पहुंचे.

Financialising India

भारत के पहले बहुभाषी पर्सनल फाइनेंस डिजिटल प्लेटफॉर्म Money9 के लॉन्च पैनल पर देश के टॉप BFSI लीडर्स ने हिस्सा लिया. ‘फाइनेंशियलाइजिंग इंडिया’ मुहिम के जरिए Money9 का उद्देश्य है कि फाइनेंस लिट्रेसी से जुड़े गैप भरें और देश के सभी लोगों तक सही फाइनेंशियल फैसले लेने की गाइडेंस पहुंचे.

Money9 के लॉन्च पैनल में प्रधानमंत्री के इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य निलेश शाह, BankBazaar.com के CEO आदिल शेट्टी, जेरोधा के फाउंडर और CEO नितिन कामथ, डिजिट इंश्योरेंस के फाउंडर कामेश गोयल और फोनपे के CTO और को-फाउंडर राहुल चारी मौजूद रहे.

होम लोन पेमेंट के लिए अलग से सेक्शन की जरूरत: आदिल शेट्टी
भारतीय फाइनेंशियल सेक्टर की सबसे विश्वसनीय आवाज़ों में से एक शाह ने मनी9 जैसे मंच के महत्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि रेगुलेटर्स के प्रयासों के बावजूद भारतीयों को वित्तीय साक्षरता के महत्व का अहसास नहीं है.

शेट्टी के मुताबिक, कैसे महामारी ने कंज्यूमर्स के व्यवहार को प्रभावित किया है और देशवासी अब पूरे दिल से लेनदेन के नए तरीके अपना रहे हैं.

कामथ ने स्वीकार किया कि कोरोनवायरस वायरस की महामारी के कारण ऑनलाइन ब्रोकिंग को भारी बढ़ावा मिला. क्योंकि, इसने लोगों को अपने फाइनेंस पर विचार करने का समय दिया और फर्स्ट टाइम निवेशकों को मंच पर लाया.

चारी के मुताबिक, डिजिटल पेमेंट में महामारी के बाद बड़ा उछाल देखने को मिला है. चारी के मुताबिक, उनका प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड का सबसे बड़ा विक्रेता है और देशभर में लगातार उनके यूजर्स बढ़ रहे हैं.

गोयल के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में हेल्थ इंश्योरेंस जैसे प्रोडक्ट्स को लेकर जागरुकता बढ़ी है. लेकिन, हाउसहोल्ड जैसे इंश्योरेंस प्रोडक्ट जैसे इलाकों में अभी भी काफी स्पेस है.

एक नई पहल
Money9 सिर्फ खबर पहुंचाने तक सीमित नहीं है. इसका पहला मकसद लोगों के बीच वित्तीय साक्षरता को पहुंचाना है. Money9 वेबसाइट फिलहाल हिंदी और इंग्लिश भाषा में मौजूद है. जल्द ही इसे और भी कई भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा.

वेबसाइट पर लॉग इन करें और हमारी तरफ से मिलने वाले हर कंटेंट का फायदा उठाएं. हम वादा करते हैं कि आपके पास एक समृद्ध अनुभव होगा!

Published - February 1, 2021, 10:00 IST