BSE के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने मनी 9 के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि इक्विटी उत्पादों( equity products) में निवेश करने वाले लोगों के प्रतिशत में पिछले कुछ वर्षों में तेजी से वृद्धि हुई है. उनके मुताबिक, ऐसा लग सकता है कि बहुत कम लोग इक्विटी( equity products) में निवेश करते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. बीएसई में मौजूदा समय में 6.15 करोड़ निवेशक हैं. वहीं 3.8 करोड़ निवेशक विशिष्ट रूप से पंजीकृत हैं।
देश में करीब 35 करोड़ लोगों में हर चार में से एक भारतीय सेंसेक्स को देखता है. ऐसे में ये कहना गलत होगा कि हम अपने नागरिकों तक नहीं पहुंच पाए हैं. इसकी जगह ये कहना सही होगा कि हम अपने 25 प्रतिशत नागरिकों तक पहुंच चुके हैं. हालांकि अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है.
उन्होंने कहा कि चीन के बाद, भारत दुनिया में सबसे बड़ा निवेश करने वाला देश बन गया है.
“दुर्भाग्य से, हम अभी भी उन सिद्धांतों पर विश्वास करते हैं जो 30-40 साल पहले प्रचारित किए जा रहे थे. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों ने देश में रोजगार के नए अवसर ओपन किए हैं. उन्होंने कहा कि आज, धन के मामले में संपूर्ण शेयर बाजार बैंकिंग से ज्यादा बड़ा है.