क्यों अटके Nifty 50 और Nifty Bank, जानें NSE ने सफाई में क्या कहा?

NSE: Nifty 50 का भाव 14,820.45 के स्तर पर और  निफ्टी बैंक 35,626.60 के स्तर पर अटका हुआ दिख रहा था. NSE ने सभी सेगमेंट फिलहाल बंद कर दिए हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 24, 2021, 12:34 IST
Stock Market, share bazaar, stock update, bse, sensex

निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी (Nifty 50 & Nifty Bank) के भाव NSE पर अटकने की वजह से कई निवेशकों और ट्रेडर्स को दिक्कतें हुई और सोशल मीडिया पर लोगों ने मामले पर आवाज भी उठाई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने फिलहाल के लिए ट्रेडिंग रोक दी है – कैश और फ्यूचर्स दोनों में.

NSE के प्रवक्ता ने मामले पर सफाई देते हुए कहा है, “NSE के पास दो सर्विस प्रोवाइडर्स से कई टेलीकॉम लिंक  हैं ताकि कोई दिक्कत ना हो, हमें दोनों टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स ने ये जानकारी दी है कि उनके लिंक में दिक्कत की वजह से NSE के सिस्टम पर असर पड़ा. हम जल्द से जल्द सिस्टम को रिस्टोर करने की कोशिश में हैं. इस दिक्कत की वजह से सभी सेगमेंट्स 11.40 से बंद कर दिए गए हैं और जल्द ही मसला हल होते ही रिस्टोर किए जाएंगे.”

वहीं BSE पर कारोबार सामान्य तरीके से चल रहा है.

क्या है मामला?

कई निवेशकों और ट्रेडर्स ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर टेक्निकल दिक्कतें होने का मामला सोशल मीडिया पर उठाया है.

दरअसल मार्केट पार्टिसि9पेंट्स ने अलर्ट किया है कि NSE पर भाव पर अपडेट नहीं हो रहे हैं. उनके मुताबिक पिछले कुछ मिनटों से  निफ्टी 50 (Nifty50) और निफ्टी बैंक (Nifty Bank) के भाव एक ही स्तर पर टिके दिख रहे हैं.

काफी समय से निफ्टी 50 का भाव 14,820.45 के स्तर पर जमा हुआ दिख रहा है.  निफ्टी बैंक भी 35,626.60 के स्तर पर अटका हुआ दिख रहा था.

डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनी जेरोधा ने भी उस मुद्दे पर ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, “NSE इंडाइसेस (निफ्टी 50, निफ्टी बैंक और अन्य) के लाइव टिक्स में दिक्कतें आ रही हैं जो सभी ब्रोकर्स झेल रहे हैं. हम इस मामले को सुलझआने को लेकर NSE के संपर्क में हैं.”

सोशल मीडिया पर लोगों ने मुद्दे पर मीम बनाने भी शुरू कर दिए. यहां देखें लोगों ने कैसे लिया मजा…

Published - February 24, 2021, 12:25 IST