निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी (Nifty 50 & Nifty Bank) के भाव NSE पर अटकने की वजह से कई निवेशकों और ट्रेडर्स को दिक्कतें हुई और सोशल मीडिया पर लोगों ने मामले पर आवाज भी उठाई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने फिलहाल के लिए ट्रेडिंग रोक दी है – कैश और फ्यूचर्स दोनों में.
NSE के प्रवक्ता ने मामले पर सफाई देते हुए कहा है, “NSE के पास दो सर्विस प्रोवाइडर्स से कई टेलीकॉम लिंक हैं ताकि कोई दिक्कत ना हो, हमें दोनों टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स ने ये जानकारी दी है कि उनके लिंक में दिक्कत की वजह से NSE के सिस्टम पर असर पड़ा. हम जल्द से जल्द सिस्टम को रिस्टोर करने की कोशिश में हैं. इस दिक्कत की वजह से सभी सेगमेंट्स 11.40 से बंद कर दिए गए हैं और जल्द ही मसला हल होते ही रिस्टोर किए जाएंगे.”
वहीं BSE पर कारोबार सामान्य तरीके से चल रहा है.
Trading is halted on NSE across brokers. We are waiting for it to come back online. For equity orders, you can use BSE. https://t.co/j0o1SKr7sp
— Zerodha (@zerodhaonline) February 24, 2021
क्या है मामला?
कई निवेशकों और ट्रेडर्स ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर टेक्निकल दिक्कतें होने का मामला सोशल मीडिया पर उठाया है.
दरअसल मार्केट पार्टिसि9पेंट्स ने अलर्ट किया है कि NSE पर भाव पर अपडेट नहीं हो रहे हैं. उनके मुताबिक पिछले कुछ मिनटों से निफ्टी 50 (Nifty50) और निफ्टी बैंक (Nifty Bank) के भाव एक ही स्तर पर टिके दिख रहे हैं.
काफी समय से निफ्टी 50 का भाव 14,820.45 के स्तर पर जमा हुआ दिख रहा है. निफ्टी बैंक भी 35,626.60 के स्तर पर अटका हुआ दिख रहा था.
डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनी जेरोधा ने भी उस मुद्दे पर ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, “NSE इंडाइसेस (निफ्टी 50, निफ्टी बैंक और अन्य) के लाइव टिक्स में दिक्कतें आ रही हैं जो सभी ब्रोकर्स झेल रहे हैं. हम इस मामले को सुलझआने को लेकर NSE के संपर्क में हैं.”
सोशल मीडिया पर लोगों ने मुद्दे पर मीम बनाने भी शुरू कर दिए. यहां देखें लोगों ने कैसे लिया मजा…
Yesterday, RJ gave targets of Nifty 1 lac in 2030 and here NIFTY froze at 14820.45 today.#NIFTY #BankNifty #NSE pic.twitter.com/f98hYl0pgm
— Sumit Behal (@sumitkbehal) February 24, 2021
Nifty and BankNifty traders right now:#nifty #banknifty pic.twitter.com/XzHQLCy5Sv
— Indian Street Bets (@indstreetbets) February 24, 2021
Bulls :- we r targeting nse to new high..
Le :- #Nifty pic.twitter.com/96pLpA5gmK
— Vishwa mohit (@vishwamohit) February 24, 2021