Trading on Tuesday: क्या कोविड के डर से उबरेगा बाजार?

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार फ्लैट खुल सकते हैं. बाजारों पर कोविड के हालात, महंगाई और IIP के आंकड़ों का असर दिखाई दे सकता है.

stock markets, market news, stocck market pre-opening, BSE, NSE, sensex, nifty

PTI

PTI

Stocks Market pre-opening on Tuesday: शेयर बाजारों में हफ्ते की शुरुआत निराशाजनक रुझान के साथ हुई है. कोविड-19 के फैलने और उसके चलते लॉकडाउन लगने की आशंका से सोमवार को मार्केट औंधे मुंह गिर पड़ा. सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 3.5 फीसदी की गिरावट का शिकार हुए. मंगलवार को सुबह 7.48 पर SGX निफ्टी 3.50 अंक गिरकर 14,361 पर चल रहा था. इससे अंदाजा लग रहा है कि भारतीय बाजार भी फ्लैट खुल सकते हैं. मंगलवार को कारोबार पर कोविड के हालात, IIP और खुदरा महंगाई दर के खराब आंकड़ों का असर दिखाई दे सकता है.

एशियाई बाजार

दूसरे एशियाई मार्केट्स में भी सतर्कता भरा रुख दिखाई दे रहा है. अमरीकी बाजारों में कमजोरी के बाद इन बाजारों में सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है.

अमरीकी बाजार
सोमवार को S&P500 और डाओ जोंस इंडस्ट्रिय एवरेज गिरकर बंद हुए. डाओ जोंस 55.2 अंक या 0.16 फीसदी गिरकर 33,745 अंक पर बंद हुआ, जबकि S&P500 0.81 अंक गिरकर 4,127.99 अंक पर बंद हुआ है.

IIP और महंगाई के आंकड़े
दूसरी ओर, सोमवार को आए घरेलू औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी कमजोर रहे हैं. IIP के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में औद्योगिक उत्पादन एक बार फिर घटा है और यह इस दौरान 3.6 फीसदी कम हुा है.
इसकेअलावा, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स या खुदरा महंगाई दर मार्च में बढ़कर 5.52 फीसदी पर पहुंच गई है, जो कि फरवरी में 5.03 फीसदी थी.

सोमवार को मार्केट हुआ धराशायी

सोमवार को मार्केट पर कोरोना का डर हावी रहा. महाराष्ट्र में पूरे लॉकडाउन की आशंका से BSE सेंसेक्स 1,708 अंक लुढ़क गया जो कि 26 फरवरी के बाद इसकी सबसे बुरी गिरावट रही है. कारोबार के अंत में BSE का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये घटकर 201 लाख करोड़ रुपये रह गया.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 1,900 अंक जबकि निफ्टी 590 अंक तक नीचे चला गया था. अंत में सेंसेक्स 1,708 अंक गिरकर 47,883 पर और निफ्टी 524 अंक गिरकर 14,311 पर बंद हुआ.

कोविड की बढ़ती चिंता

दूसरी ओर, भारत में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. अब दिल्ली कोविड संक्रमण का नया केंद्र बनकर उभर रही है. दिल्ली में रविवार को कोरोना के 11,491 नए केस आए हैं जो कि इसका अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. इन मामलों के आने के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले 7.36 लाख पर पहुंच गए हैं. जबकि इससे मरने वालों की तादाद बढ़कर 11,283 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में ही दिल्ली में कोविड से 72 लोगों ने जान गंवाई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के हालिया जारी किए गए बुलेटिन से इसकी जानकारी मिली है. दूसरी ओर, हरियाणा रात का कर्फ्यू लागू करने वाला नया राज्य बन गया है.
पिछले साल की शुरुआत में देश में कोविड फैलना शुरू होने के बाद से यह पहला मौका है जबकि दिल्ली में एक दिन में इसके 11,000 से ज्यादा मामले आए हैं.

Published - April 13, 2021, 08:01 IST