Stock Market : लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की गई है. सुबह से ही बाजार (Stock Market) में तेजी रही.

Stock Market Update, nifty, sensex, bank nifty, stock market news

अपने लिए गए डिसीजन की जिम्मेदारी लेते हैं, और अपनी असफलताओं से सीखते हैं कि वो कैसे और बेहतर होकर अपनी सफलता को और बढ़ा सकते हैं

अपने लिए गए डिसीजन की जिम्मेदारी लेते हैं, और अपनी असफलताओं से सीखते हैं कि वो कैसे और बेहतर होकर अपनी सफलता को और बढ़ा सकते हैं

शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की गई है. सुबह से ही बाजार (Stock Market) में तेजी रही. इस दौरान BSE सेंसेक्स 1,147 अंकों की बढ़त के साथ 51,444 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इंडेक्स ने दिन के सबसे ऊंचे स्तर 51,539 को भी छुआ. इससे पहले इंडेक्स ने 25 फरवरी को 51,039 के लेवल पर बंद हुआ था. इसके पहले सुबह सेंसेक्स 50,738 पर और निफ्टी 15,064 पर खुला था.

बाजार (Stock Market) में सबसे ज्यादा सरकारी बैंकों और मेटल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी PSU बैंक और मेटल इंडेक्स 3-3 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए. जबकि ऑटो सेक्टर में बिकवाली के चलते ऑटो इंडेक्स गिरावट के साथ 10,673 पर बंद हुआ. निफ्टी इंडेक्स भी 326 अंकों की बढ़त के साथ 15,245 पर बंद हुआ. मंगलवार को BSE सेंसेक्स 447 अंकों की बढ़त के साथ 50,296 पर और निफ्टी 14,919 पर बंद हुआ था.

ग्‍लोबल मार्केट में है बढ़त
अमेरिकी बाजार भले ही कल गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन दुनियाभर के अन्य शेयर बाजारों में खरीदारी रही. जापान का निक्केई इंडेक्स 161 अंक चढ़कर 29,570 पर बंद हुआ है. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स और चीन का शंघाई कंपोजिट 2-2% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.29 प्रतिशत चढ़कर 3,082 पर बंद हुआ है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स में भी 58 अंकों बढ़त रही. इससे पहले यूरोप के बाजार भी हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे.

US शेयर मार्केट में बिकवाली
अमेरिकी बाजारों में नैस्डैक इंडेक्स सबसे ज्यादा 230 अंक यानी 1.69% फिसलकर 13,358 पर बंद हुआ था. इसी तरह डाओ जोंस इंडेक्स 143 अंक और S&P 500 इंडेक्स 31.53 अंक नीचे बंद हुए थे. बाजार की गिरावट में एपल और टेस्ला के शेयर सबसे आगे रहे, जबकि मैटेरियल स्टॉक्स नए राहत पैकेज की उम्मीद ऊपर बंद हुए थे.

सुबह से ही बाजार में रही थी तेजी
शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को सुबह से ही अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी. बाजार खुलते ही BSE सेंसेक्स 321 अंकों की बढ़त के साथ 50,618 पर पहुंच गया था. बाजार (Stock Market) में मेटल और बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त SBI में देखने को मिल रही है. इसमें सुबह के समय 1.59 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई. इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 131 अंक ऊपर 15,050 पर कारोबार करता दिखा.

Published - March 3, 2021, 04:27 IST