Stock Market : लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को तेजी देखी गई. इस दौरान लगातातार दूसरे दिन बाजार (Stock Market) बढ़त के साथ बंद हुआ.

market capitalisation, market cap, sensex, RIL, TCS, Infosys, HUL, market cap of 9 of top 10 sensex companies increase 2.93 lakh crore

शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन रिकॉर्ड 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचा. रिलायंस यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली घरेलू कंपनी बन गई है.

शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन रिकॉर्ड 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचा. रिलायंस यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली घरेलू कंपनी बन गई है.

शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को तेजी देखी गई. इस दौरान लगातातार दूसरे दिन बाजार (Stock Market) बढ़त के साथ बंद हुआ. आईटी और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. BSE सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में 447 अंक के उछाल के साथ 50,296 के स्‍तर पर बंद हुआ. इसी तरह NSE का Nifty भी 157 अंक के उछाल के साथ 14,919 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी आईटी और ऑटो इंडेक्स में तीन-तीन प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. आज सुबह से ही बाजार मेंं तेजी देखने को मिली थी.

इन शेयरों में रही तेजी
निफ्टी पर टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, अडाणी पोर्ट्स और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली. वहीं ओएनजीसी, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डीज लैब, कोल इंडिया और पावरग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.98 फीसद का उछाल दर्ज किया गया. एनटीपीसी के शेयर में 3.83 फीसद, बजाज ऑटो के शेयरों में 3.53 फीसद और टेक महिंद्रा के शेयर में 3.44 फीसद की बढ़त दर्ज की गई. इनके अलावा इन्फोसिस, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, सन फार्मा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईटीसी, टाइटन, एशियन पेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनजर्व, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए.

सुबह हरे निशान पर खुला था बाजार
शेयर बाजार (Stock Market) मंगलवार की सुबह बढ़त के साथ खुला था. इस दौरान सेंसेक्स 408 अंकों की अच्छी बढ़त के साथ 50,258 पर और निफ्टी 103 अंकों की तेजी के साथ 14,865 पर खुला था. बाजार में सुबह से ही तेजी देखने को मिली थी. इसके पहले SGX निफ्टी ने भी बाजार (Stock Market) में तेजी के संकेत दिए थे. भारतीय बाजार (Stock Market) के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला था.

Published - March 2, 2021, 04:28 IST