आज TCS के नतीजों पर रहेगी नजर, वहीं 14 अप्रैल को इन्फोसिस कर सकती है बायबैक का ऐलान

Infosys: बायबैक प्रस्ताव की खबर से शेयर ने आज शुरुआती कारोबार में 1480 रुपये का 52-हफ्तों की ऊंचाई हासिल की, लेकिन अभी लाल निशान में है.

Investment, Stock Market, Fintech Apps, Online Investments, Groww, US Market, Stock Markets, Share Bazaar, Sensex, Nifty, Stock Market Rally

Pic Courtesy: Pixabay

Pic Courtesy: Pixabay

बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से बनी चिंता के कारण शेयर बाजार ने इस हफ्ते की शुरुआत लाल निशान में की है. सेंसेक्स 1300 अंकों से ज्यादा टूटा है और निफ्टी 50 भी तकरीबन 3 फीसदी के नुकसान के साथ 14,400 के करीब कारोबार कर रहा है. ऐसे में आज आईटी शेयरों पर निवेशकों और ट्रेडर्स की खास नजर बनी हुई है. आज आईटी दिग्गज TCS तिमाही नतीजों का ऐलान करेगी. वहीं इन्फोसिस (Infosys) 14 अप्रैल को होने वाली बैठक में नतीजों के साथ ही बायबैक पर कुछ ऐलान कर सकती है.

TCS फिलहाल 47.20 अंकों यानी डेढ़ फीसदी की कमजोरी के साथ 3271 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. पिछले शुक्रवार को ही शेयर ने 3,358.80 रुपये का 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर हासिल किया था. वहीं 16 अप्रैल 2020 को शेयर ने 1,677.60 रुपये का 52-हफ्तों का निचला स्तर बनाया था. यानि एक साल में शेयर 95 फीसदी भागा है. कोरोना महामारी के दौर में आईटी क्षेत्र की कंपनियों में ही सबसे ज्यादा रफ्तार देखने को मिली है. निवेशकों की नजर आज कंपनी के मार्च तिमाही के आंकड़ो पर रहेगी.

वहीं इन्फोसिस (Infosys) आज 16.75 अंकों के नुकसान पर 1424 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. कंपनी 14 अप्रैल को बोर्ड बैठक के बाद तिमाही नतीजों का ऐलान करेगी और साथ ही बायबैक पर भी फैसला लेगी. कंपनी ने रविवार को बताया कि वे 13,000 करोड़ रुपये के बायबैक के प्रस्ताव पर 14 अप्रैल को फैसला लेगी. खबर से शेयर ने आज ही शुरुआती कारोबार में 1,480 रुपये का 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर हासिल किया था लेकिन बाजार में सेंटिमेंट निगेटिव होने की वजह से शेयर में भी गिरावट आई है.

लंबी अवधि में इन्फोसिस ने कराई कमाई

आईटी प्रमुख कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस कंपनी ने 1 लाख रुपये को 20 वर्षों में 20 लाख से ज्‍यादा कर दिया है. इस कंपनी (Infosys) के शेयर की कीमत में तेजी से पता चलता है कि अप्रैल 2001 में अगर इसमें किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया तो वो अब बढ़कर 22.52 लाख रुपये तक हो गया है. निवेशकों को पिछले वर्षों में शानदार रिटर्न मिला है.

आईटी प्रमुख इन्फोसिस (Infosys) एक प्रमुख डिजिटल- कंपनी बनने के लिए व्यापार को फिर से स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया है. कंपनी ने कोरोना महामारी में भी खुद को संभाला. वास्तव में, इंफोसिस (Infosys) लंबे समय में अपने निवेशकों की किस्मत बदलने में कामयाब रही है. अगर कंपनी के शेयर पर नजर डालें तो वर्ष 2001 के अप्रैल माह में कंपनी का शेयर 62.64 रुपये का था. लेकिन आज के भाव से तुलना करें तो जानेंगे कि निवेशकों ने इसमें कितनी कमाई की है. आज शेयर 1423.95 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है जो साल 2001 के भाव की तुलना में 2,153 फीसदी ज्यादा है.

Published - April 12, 2021, 11:55 IST