TCS हुई मालामाल- खुशी में कंपनी ने शेयरधारकों और युवाओं के लिए किए दो बड़े ऐलान

TCS Quarterly results: टाटा कंसलटेंसी ने चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ऐलान किया वह इस वित्त वर्ष में 40 हजार फ्रेशर्स (युवाओं) को नौकरी देगी.

TCS Quarterly results, TCS Q4 results, TCS announces dividend, TCS shareholders, TCS Share price, TCS Market cap, TCS jobs

भारत में अभी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में कुल 528,748 कर्मचारी (employee) हैं. 

भारत में अभी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में कुल 528,748 कर्मचारी (employee) हैं. 

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी को इस तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है. जनवरी से मार्च 2021 की तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 14.69 फीसदी बढ़कर 9,282 करोड़ रुपए रहा. पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 8,093 करोड़ रुपए था. कंपनी ने 15 रुपए प्रति शेयर की दर से फाइनल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.

40 हजार फ्रेशर को नौकरी देगी कंपनी
टाटा कंसलटेंसी ने चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ऐलान किया वह इस वित्त वर्ष में 40 हजार फ्रेशर्स (युवाओं) को नौकरी देगी. बता दें, पिछले वित्त वर्ष में भी कंपनी ने 40 हजार से ज्यादा नौकरियां दी थीं. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 19 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी पर रखा है. किसी भी तिमाही में कंपनी की तरफ से दी जाने वाली सबसे ज्यादा नौकरियां हैं. फिलहाल, कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या 4 लाख 88 हजार से ज्यादा है.

कंपनी की इनकम में भी जबरदस्त उछाल
बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की आय भी 9.71 फीसदी बढ़कर 44,636 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. उससे पिछले साल चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 40,684 करोड़ रुपए रही थी. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 12,527 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर देखें तो बीते वित्त वर्ष कपनी को कुल 32,562 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. जबकि पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 1,67,311 करोड़ रुपए रही.

ये भी पढ़ें: TCS का 4 लाख कर्मचारियों को बंपर तोहफा, 6 महीने में दूसरी बार बढ़ाई सैलरी

शेयरों में दिखी गिरावट
तिमाही नतीजों से ठीक पहले TCS के शेयरों में 2.43% की तेज गिरावट देखने को मिली थी. दिनभर के कारोबार के दौरान शेयरों ने 3217.75 रुपए प्रति यूनिट के निचले स्तर को छुआ. वहीं, शेयर बाजार बंद होने तक हल्की रिकवरी के साथ कंपनी के शेयर 3241.45 रुपए पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 11.99 लाख करोड़ रुपए हो गया है.

इंक्रीमेंट भी देगी कंपनी
हाल ही में TCS ने ऐलान किया था कि कंपनी के फायदे का लाभ कर्मचारियों को भी दिया जाएगा. टीसीएस देश की पहली ऐसी कंपनी है जिसने 6 महीने में दूसरी बार कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया था. सैलरी में बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2021 से लागू होगी.

Published - April 12, 2021, 08:31 IST