Tata Steel ने रचा इतिहास, पहली बार मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के पार

Tata steel Stock price- कारोबार में टाटा स्टील का शेयर 882.30 रुपए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. इससे कंपनी का मार्केट 1.05 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया.

Tata steel, Tata steel share price, Tata steel stock price, Tata group, Market cap, Tata group shares

टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा स्टील लिमिटेड (Tata Steel Ltd) ने मंगलवार को इतिहास रच दिया है. कारोबार के दौरान टाटा स्टील का मार्केट कैप पहली बार 1 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया. शेयरों में तेजी से Tata Steel ने यह कारनामा किया है. टाटा स्टील, टाटा ग्रुप की चौथी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के पार गया है.

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई है. अमेरिकी बाजारों में तेजी से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला है. शुरुआती कारोबार में Tata Steel का 882.30 रुपए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. शेयर के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के साथ ही कंपनी का मार्केट बढ़कर 1.05 लाख करोड़ रुपए हो गया. कारोबार के दौरान मेटल शेयरों जैसे JSW Steel, SAIL, JSPL में 1.5 फीसदी से 2.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

मेटल शेयरों में जारी रहेगी तेजी
एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक, चीनी डेटा में सुधार और डॉलर के कमजोर होने से मेटल और माइनिंग सेक्टर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. इसमें आगे भी तेजी जारी रहने की संभावना है, जिससे मेटल शेयरों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन के तांगशान में स्थानीय अधिकारियों ने वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कैलेंडर वर्ष 2021 के अंत तक स्टील के उत्पादन पर रोक लगा दी है. माईस्टील कंसल्टेंसी के मुताबिक, अगर ड्राफ्ट प्लान को अपनाया जाए तो पिग आयरन प्रोडक्शन और आयरन ओर की डिमांड क्रमशः 22 मिलियन टन और 35 मिलियन टन घट जाएगी.

एडलवाइस सिक्योरिटीज का कहना है कि एक्सपोर्ट रिबेट में कटौती की संभावना के साथ हमें लगता है कि चीन से एक्सपोर्ट में काफी कमी आ सकती है, जिससे स्टील की कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है.

Published - April 6, 2021, 08:46 IST