Stock Markets: लगातार 5 सेशन की गिरावट के बाद बाजार गुलजार, सेंसेक्स 642 अंक चढ़कर बंद

Stock Markets: इस हफ्ते सेंसेक्स (Sensex) 933.84 अंक यानी 1.83% नीचे आया जबकि निफ्टी (Nifty) में 286.95 अंक यानी 1.90% की गिरावट आयी.

stock markets, stocks, BSE, NSE, bond yield, covid-19, vaccine

अगर आपको 10-15 फीसदी का मुनाफा हुआ है तो आप कुछ शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपको अनुशासन बनाना होगा और अपने निवेश का ट्रैक रखना होगा

अगर आपको 10-15 फीसदी का मुनाफा हुआ है तो आप कुछ शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपको अनुशासन बनाना होगा और अपने निवेश का ट्रैक रखना होगा

Stock Markets: देश के शेयर बाजारों में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 642 अंक की जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ.

अमेरिकी ट्रेजरी पर प्रतिफल की दर बढ़ने को लेकर जारी चिंता के बीच वैश्विक स्तर पर गिरावट के रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज, कंजंप्शन कंपनियों (FMCG) और IT कंपनियो के शेयरों में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आयी.

कारोबारियों के अनुसार कई राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और उसकी रोकथाम के लिये स्थानीय स्तर पर ‘लॉकडाउन’ को निवेशकों ने तरजीह नहीं दी. इससे आर्थिक रिकवरी को खतरा हो सकता है.

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) में उतार-चढ़ाव रहा. पर अंत में यह 641.72 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,858.24 अंक पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 186.15 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,744 पर बंद हुआ.

Stock Markets: सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में NTPC का शेयर रहा. इसमें 4.58 प्रतिशत की तेजी आयी. इसके अलावा HUL, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ITC, अल्ट्राटेक सीमेंट और HCL टेक के शेयरों में भी तेजी रही.

दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट रही उनमें L&T, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो और टाइटन प्रमुख हैं. इनमें 1.20 प्रतिशत तक की गिरावट आयी.

सप्ताह के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 933.84 अंक यानी 1.83 प्रतिशत नीचे आया जबकि निफ्टी (Nifty) में 286.95 अंक यानी 1.90 प्रतिशत की गिरावट आयी.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सुबह की गिरावट के बाद अच्छी तेजी आयी. FMCG, फार्मा और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली से बाजार में तेजी आयी. हालांकि सरकार की नई कबाड़ नीति की घोषणा के बाद वाहन कंपनियों के शेयर दबाव में रहे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में बांड प्रतिफल में तेजी तथा दुनिया भर में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी से वैश्विक बाजारों में गिरावट रही.’’

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सोल में गिरावट रही.

भारतीय समयानुसार दोपहर बाद खुले यूरोप के प्रमुख बाजारों में नुकसान का रुख रहा.

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.14 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया केवल एक पेसे की मामूली बढ़त के साथ 72.52 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार (Stock Markets) के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं. उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,258.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

Published - March 19, 2021, 06:14 IST