Stock Market में होगा अच्‍छा मुनाफा, इन 9 स्‍टॉक्‍स पर रखें नजर

Stock market: बाजार में गिरावट आती है तो भी अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. हम आपको मुनाफा कमाने के लिए 9 स्‍टॉक्‍स बताने जा रहे हैं.

BSE, Sensex, nifty, nse, stock market, RBI

PTI

PTI

Stock Market: शेयर बाजार में आज आप अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं. हालांकि लगातार आ रहे कोरोना के मामलों का असर बाजार पर देखा जा रहा है. बीते सप्‍ताह बाजार में गिरावट भी देखी गई थी. हालांकि अभी बाजार में तेजी बनी हुई है. इससे निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा हुआ है. निवेशक बाजार से अच्‍छी कमाई कर रहे हैं. कोरोना के मामलों के बावजूद निवेशकों को अभी बाजार में तेजी बनी रहने की उम्‍मीद है.

हालांकि अगर बाजार में गिरावट आती है तो भी आप अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको बाजार में बेहतरीन मुनाफा कमाने के लिए 9 स्‍टॉक्‍स बताने जा रहे हैं. इन पर दांव लगाकर आप बाजार में अच्‍छी कमाई कर सकते हैं.

Gemstone Equity Research and Advisory के मिलान वैष्णव के मुताबिक
ल्यूपिन खरीदें, स्टॉप लॉस 1150 रुपये, टार्गेट प्राइस 1300 रुपये
अपोलो अस्पताल खरीदें, स्टॉप लॉस 3275 रुपये, टार्गेट प्राइस 3475 रुपये
इन्फोसिस खरीदें, स्टॉप लॉस 1330 रुपये, टार्गेट प्राइस 1410 रुपये

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल के अनुसार
अंबुजा सीमेंट खरीदें, स्टॉप लॉस 308 रुपये, टार्गेट प्राइस 322 रुपये
BPCL खरीदें, स्टॉप लॉस 427 रुपये, टार्गेट प्राइस 448 रुपये
मोथरसन सुमी खरीदें, स्टॉप लॉस 218 रुपये, टार्गेट प्राइस 231 रुपये

NiftyTriggers.com के मनीष शाह के मुताबिक
जिंदल स्टील एंड पावर खरीदें, स्टॉप लॉस 448 रुपये, टार्गेट प्राइस 470-485 रुपये
UPL खरीदें, स्टॉप लॉस 615 रुपये, टार्गेट प्राइस 650-685 रुपये
नवीन फ्लोरीन खरीदें, स्टॉप लॉस 3550 रुपये, टार्गेट प्राइस 3750-3850 रुपये

कल बाजार में रही थी तेजी

गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में 272 अंकों का उछाल देखा गया. यह 48,949 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 107 अंक यानी 0.73% उछलकर बंद हुआ. बाजार को मेटल, टेक और ऑटो शेयरों में हुई खरीदारी का फायदा मिला.

इधर एनएसई निफ्टी ने आज गैप अप दिया यानी कल के बंद स्तर से खासा ऊपर खुला. यह शुरुआती कमजोरी के बाद पूरे कारोबारी सत्र में हरे निशान में बना रहा. निफ्टी 14,600 अंक के सपोर्ट लेवल से ऊपर रहा और 14,750 अंकों की तरफ मुड़ गया. कारोबार बंद होने पर यह लगभग 110 अंक की मजबूत रहा. निफ्टी के 35 शेयरों में मजबूती रही जबकि 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

Published - May 7, 2021, 08:57 IST