Stock Market: आज घरेलू इक्विटी बाजार के गिरावट के साथ लाल निशान पर खुलने की संभावना है. एसजीएक्स निफ्टी से इसके संकेत मिल रहे हैं. इससे पहले, बाजार ने दो दिनों के नुकसान के बाद शुक्रवार को जोरदार वापसी की थी. कोविड -19 मामलों में गिरावट के बाद अब निवेशकों का भरोसा बाजार पर और बढ़ा है. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो आपको अच्छी कमाई करा सकते हैं.
आज हम आपको ऐसे ही 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर दांव लगाकर आप शेयर बाजार में शानदार कमाई कर सकते हैं. आज आपको इन शेयरों पर नजर रखने की जरूरत है.
चार्टव्यू इंडिया के मजहर मोहम्मद के अनुसार
आईटीडी सीमेंटेशन खरीदें, टारगेट प्राइस 94 रुपये, स्टॉप लॉस 80 रुपये
ऑनमोबाइल ग्लोबल खरीदें, टारगेट प्राइस 130 रुपये, स्टॉप लॉस 105 रुपये
बालाजी टेली खरीदें, टारगेट प्राइस 69 रुपये, स्टॉप लॉस 55 रुपये
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा के मुताबिक
एक्सिस बैंक खरीदें, टारगेट प्राइस 775 रुपये, स्टॉप लॉस 710 रुपये
अंबुजा सीमेंट खरीदें, टारगेट प्राइस 338 रुपये, स्टॉप लॉस 310 रुपये
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स खरीदें, टारगेट प्राइस 900 रुपये, स्टॉप लॉस 780 रुपये
बीते सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का इंडेक्स 975.62 अंकों (1.97%) की बढ़त के साथ बंद हुआ था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 269.25 अंकों (1.81%) की बढ़त के साथ 15,175 पर बंद हुआ था. बाजार की इस भारी तेजी में फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों का अहम योगदान रहा था. इससे पहले दो दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था.
इस दौरान बाजार में HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक, स्टेट बैंक और HDFC जैसे शेयरों में तेजी रही थी. इनके अलावा अदाणी ग्रुप की कंपनियों में अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी टोटल गैस में भी अच्छी तेजी रही थी. SBI का शेयर 5% बढ़ा था.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)