Stock Market: भारतीय शेयर बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाले सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 50 इंडेक्स को देखें तो आज बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है. हालांकि इससे पहले मंगलवार को बाजार (Stock Market) में सुबह के समय गिरावट देखने को मिली थी. बाजार पर कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर देखा जा रहा है. बीते दिनों बाजार में आई गिरावट को भी कोरोना के आ रहे मामलों की वजह बताया जा रहा है. बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. लेकिन बाजार में अस्थिरता के बावजूद आप शानदार कमाई कर सकते हैं.
आज बाजार में अच्छी कमाई के लिए आप इन 5 शेयरों पर दांव लगा सकते हैं. बता दें कि पिछले सत्र में भारी बिकवाली के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 42.07 अंक या 0.09% बढ़कर 49,201.39 पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 45.70 अंक या 0.31% बढ़कर 14,683.50 पर पहुंच गया है.
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल के अनुसार
एसबीआई लाइफ को 884 के स्टॉप लॉस और 930 के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
कैडिला को 449 के स्टॉप लॉस और 470 के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
जेम्सस्टोन इक्विटी रिसर्च के सलाहकार के मिलन वैष्णव के मुताबिक
HDFC लाइफ को 685 के स्टॉप लॉस और 730 के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
इन्फोसिस को 1350 रुपये के स्टॉप लॉस और 1440 के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
बंधन बैंक को 352 रुपये के स्टॉप लॉस और 315 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार में मंगलवार को सुबह से गिरावट देखने को मिली हालांकि बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. इस दौरान BSE सेंसेक्स 49201 के स्तर पर बंद हुआ था. बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इससे पहले बाजार में सोमवार को भी गिरावट देखने को मिली थी. जानकारों की माने तो कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर बाजार पर दिख रहा है. इसके चलते बाजार में गिरावट है. इसी का नतीजा है कि मंगलवार को एचडीएफसी, एचसीएल और एसबीआई के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज आदि शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि इसके पूर्व सुबह सेंसेक्स 281 अंकों की बढ़त के साथ 49,441 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 99 अंक ऊपर 14,737 पर खुला था.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)