Stock Market में आज ये 8 शेयर दे सकते हैं अच्‍छा मुनाफा

Stock Market: बाजार में उतार चढ़ाव के बीच भी आज हम आपको ऐसे 8 स्‍टॉक्‍स बताने जा रहे हैं जो आपको अच्‍छा मुनाफा दे सकते हैं.

Stock Market, share bazaar, bse, sensex, stock update

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज हल्‍की गिरावट के संकेत हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स की ट्रेडिंग से संकेत मिलता है कि निफ्टी शुरुआत में गिरावट के साथ खुल सकता है. बाजार में कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर देखा जा रहा है. ऐसे में निवेशक भी शेयर खरीदने से पहले काफी ध्‍यान दे रहे हैं. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी कई ऐसे शेयर हैं जो आपको अच्‍छी कमाई करा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 8 स्‍टॉक्‍स बताने जा रहे हैं जो आपको अच्‍छा मुनाफा दे सकते हैं.

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल के मुताबिक
IGL को 519 रुपये के स्टॉप लॉस और 540 के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
टाइटन को 1555 के स्‍टॉप लॉस और 1600 के टार्गेट प्राइस के साथ खरीद सकते हैं

निफ्टीइगर्स के मनीष शाह के अनुसार
Hindalco को 355 के स्टॉप लॉस 380 से 390 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
एक्साइड इंडस्ट्रीज को बेचे 191 रुपये के स्टॉप लॉस और180 से 175 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ
HDFC AMC को 2910 के स्टॉप लॉस और 3150 से 3270 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें

एमओएफएसएल के जे पुरोहित के मुताबिक
Hpcl को 230 रुपये के स्टॉप लॉस और 255 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
बर्जर पेंट्स को 740 रुपये के स्टॉप लॉस और 800 से 815 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें
डिक्सन टेक्नोलॉजीज को 3630 रुपये के स्टॉप लॉस और 3950 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदें

कल बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही थी. इस दौरान बीएसई सेंसेक्‍स बढ़त के साथ 49746 के स्‍तर पर बंद हुआ था. बाजार में सुबह से ही तेजी देखी गई थी. इस दौरान सेंसेक्‍स बढ़कर 50118 के स्‍तर तक भी पहुंचा था. हालांकि बाद में इसमें गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स में 30 में 14 शेयर गिरकर बंद हुए थे. इंडेक्स में टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा 4-4 प्रतिशत तक की बढ़त रही थी. वहीं, ONGC और पावर ग्रिड के शेयर 1-1% की गिरावट के साथ बंद हुए. इधर निफ्टी भी 54 अंक ऊपर 14,873 पर बंद हुआ था. बाजार में आज मेटल और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखी गई थी.

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

Published - April 9, 2021, 08:54 IST