Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि बुधवार को निफ्टी सपाट खुल सकता है. एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच मंगलवार को प्रमुख इंडेक्स एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट के बाद इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 52.94 अंक या 0.10% फिसलकर 52,275.57 पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 11.55 अंक या 0.07% गिरकर 15,740.10 पर आ गया था.
हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको बस इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है.
जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी के मिलन वैष्णव के मुताबिक
डॉ रेड्डीज लैब्स खरीदें, स्टॉप लॉस 5,230 रुपये, टारगेट प्राइस 5,350 रुपये
अरबिंदो फार्मा खरीदें, स्टॉप लॉस 950 रुपये, टारगेट प्राइस 1,020 रुपये
अशोक लीलैंड बेचें, स्टॉप लॉस 133 रुपये, टारगेट प्राइस, 122 रुपये
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापरिया के अनुसार
टाटा मोटर्स खरीदें, स्टॉप लॉस 342 रुपये, टारगेट प्राइस: 370 रुपये
टाइटन खरीदें, स्टॉप लॉस 1675 रुपये, टारगेट प्राइस 1780 रुपये
बायोकॉन खरीदें, स्टॉप लॉस 390 रुपये, टारगेट प्राइस 425 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)