Stock Market में आज कमा सकते हैं अच्‍छा मुनाफा, इन 6 स्‍टॉक्‍स पर रखें नजर

Stock Market: हम आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर आप दांव लगा सकते हैं. ये स्‍टॉक्‍स आपकी अच्‍छी कमाई करा सकते हैं.

stock markets, stocks, BSE, NSE, bond yield, covid-19, vaccine

अगर आपको 10-15 फीसदी का मुनाफा हुआ है तो आप कुछ शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपको अनुशासन बनाना होगा और अपने निवेश का ट्रैक रखना होगा

अगर आपको 10-15 फीसदी का मुनाफा हुआ है तो आप कुछ शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपको अनुशासन बनाना होगा और अपने निवेश का ट्रैक रखना होगा

Stock Market: वैश्विक संकेतों और एसजीएक्स निफ्टी को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के आज हरे निशान पर खुलने की संभावना है. सोमवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. हालांकि कोविड -19 मामलों में लगातार गिरावट से अब निवेशकों का बाजार पर भरोसा बढा है. कल बाजार में अच्‍छी खरीदारी देखने को मिली थी. बाजार के दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी ट्विन्स और आईसीआईसी बैंक में खूब खरीदारी हुई.

इससे पहले, 30 शेयरों वाले बीएसई सूचकांक सेंसेक्स ने और एनएसई निफ्टी ने शुक्रवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया था. आज हम आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर आप दांव लगा सकते हैं. ये स्‍टॉक्‍स आपकी अच्‍छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इनपर नजर रखने की जरूरत है.

निर्मल बांग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा के मुताबिक
आईसीआईसीआई बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 650 रुपये, टारगेट प्राइस 685 रुपये
अल्ट्राटेक सीमेंट खरीदें, स्टॉप लॉस 6550 रुपये, टारगेट प्राइस 7,000 रुपये
सिप्ला खरीदें, स्टॉप लॉस 932 रुपये, टारगेट प्राइस 990 रुपये

एंजेल ब्रोकिंग के स्नेहा सेठ के अनुसार
एचबीएल पावर खरीदें, स्टॉप लॉस: 42.80 रुपये, टारगेट प्राइस 49.50 रुपये
रत्नमणि मेटल्स खरीदें, स्टॉप लॉस 1,927 रुपये, टारगेट प्राइस 2,050 रुपये
जेएसडब्ल्यू स्टील खरीदें, स्टॉप लॉस 682 रुपये, टारगेट प्राइस: 741 रुपये

कल निफ्टी ने बनाया था नया रिकॉर्ड

शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को सुबह से ही बड़े शेयरों में आए उछाल के चलते सूचकांक ने शानदार प्रदर्शन किया. निफ्टी 50 ने ज​हां 15 हजार का आंकड़ा पारकर एक नया रिकॉर्ड बनाया. तो वहीं BSE बीएसई सेंसेक्स 52,000 के स्तर को छूकर नीचे आया. आज सेसेंक्स 514 अंक ऊपर 51937 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 147 अंक ऊपर 15582 के स्तर पर बंद हुआ था.

मिले-जुले वैश्विक रुझानों के चलते एनर्जी, मेटल, टेलीकॉम और आयल एवं गैस से संबंधित स्टॉक्स ने अच्छा परफॉर्म किया. वहीं आईटी और आटो स्पेस के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली. सेंसेक्स में कल शीर्ष पर रहने वालों में रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी, डॉ रेड्डी और मारुति शामिल रहे. इनके शेयरों में 3.13 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है. वहीं एमएंडएम, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और सन फार्मा जैसी कंपनियों के स्टॉक्स में आज 4.4 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

Published - June 1, 2021, 09:17 IST