इस स्‍टॉक ने पिछले 7 महीनों में निवेशकों को दिया है बेहतरीन रिटर्न

Stock Market: हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. ये शेयर पिछले साल 17 सितंबर को 351 रुपये पर लिस्‍टेड हुआ था.

mutual fund, debt mutual fund, MF scheme, stock markets, nav

Picture: Pixabay - यदि आपको इमर्जेंसी के लिए फंड की ज़रूरत है और दूसरा कोई विकल्प नहीं है, तभी म्यूचुअल फंड के युनिट बेचने चाहिए.

Picture: Pixabay - यदि आपको इमर्जेंसी के लिए फंड की ज़रूरत है और दूसरा कोई विकल्प नहीं है, तभी म्यूचुअल फंड के युनिट बेचने चाहिए.

Stock Market: जिन निवेशकों को पिछले साल हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी (Happiest Minds Technologies) के शेयर दिए गए थे उन्‍हें सबसे ज्‍यादा खुश होना चाहिए. इस शेयर ने पिछले 7 महीनों में निवेशकों को बेहद शानदार रिटर्न दिया है. निवेशकों को इस शेयर से अच्‍छी कमाई का मौका मिला है. ये शेयर पिछले साल 17 सितंबर को 351 रुपये पर लिस्‍टेड हुआ था. वहीं इस समय ये शेयर अपने अभी तक के सबसे उच्‍चतम स्‍तर 651 रुपये पर चल रहा है. जानकार आने वाले समय में इस शेयर में और अच्‍छे रिटर्न मिलने की संभावना जता रहे हैं.

Happiest Minds Technologies एक डिजिटल परिवर्तन, बुनियादी, सुरक्षा और उत्पाद इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी है. इसकी स्थापना 2011 में अशोक सूता ने की थी. इसका मुख्यालय भारत के बैंगलोर शहर में है और इसका संचालन अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में होता है. Happiest Minds Technologies, चीज़ों के इंटरनेट, क्लाउड, एकीकृत संचार, बिग डेटा एनालिटिक्स, रोबोट प्रक्रिया स्वचालन, गतिशीलता और सुरक्षा जैसी तकनीकों के माध्यम से सेवाएं प्रदान करती है.

विश्लेषक स्टॉक में आगे अच्‍छी संभावनाएं देख रहे हैं. शेयर ब्रोकर्स कंपनी के शेयर पर अगले 3 से 6 महीनों में 740 रुपये का टार्गेट प्राइस लेकर चल रहे हैं. उनका मानना है कि हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज मौजूदा वित्‍त वर्ष में बेहद शानदार रिटर्न दे सकती है. आईटी फर्म ने दिसंबर तिमाही वर्ष 2020-21 के लिए 42.15 करोड़ रुपये में शुद्ध लाभ के रूप में 97.1% की वृद्धि दर्ज की थी. वहीं इसने एक साल पहले 21.38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. इस दौरान कुल आय 201.29 करोड़ रुपये थी जो इस तिमाही में 14.6% बढ़कर 175.57 करोड़ रुपये रही.

जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने फरवरी में एक पूर्व रिपोर्ट में कहा था कि उन्‍हें हैपिएस्ट माइंड्स का शेयर पसंद हैं क्योंकि वो इसे इससे बेहद अच्‍छे रिटर्न की उम्‍मीद कर रहे हैं. वहीं उन्‍हें उम्‍मीद है कि यह डिजिटल में मौजूदगी के कारण लार्जकैप की 2 गुना और मिडकैप की 1.5 गुना से अधिक की रफ्तार से बढ़ता रहेगा.

Published - April 9, 2021, 02:53 IST