Stock Market में आज ये 6 स्‍टॉक्‍स करा सकते हैं आपकी अच्‍छी कमाई, रखें नजर

Stock Market: आज कारोबारी सप्‍ताह के अंतिम दिन बाजार में दिनभर तेजी बनी रहने की संभावना है. बाजार में आज अच्‍छी खरीदारी देखने को मिल सकती है.

stock markets, stocks, BSE, NSE, bond yield, covid-19, vaccine

अगर आपको 10-15 फीसदी का मुनाफा हुआ है तो आप कुछ शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपको अनुशासन बनाना होगा और अपने निवेश का ट्रैक रखना होगा

अगर आपको 10-15 फीसदी का मुनाफा हुआ है तो आप कुछ शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपको अनुशासन बनाना होगा और अपने निवेश का ट्रैक रखना होगा

Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि बाजार (Stock Market) हरे निशान पर खुल सकता है. वहीं बाजार के शुरुआती दौर में निफ्टी 60 अंकों तक चढ़ सकता है. इससे पहले गुरुवार को वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर कमजोर रुख के बीच 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 97.70 अंक या 0.19% बढ़कर 51,115.22 पर बंद हुआ.

वहीं एनएसई निफ्टी 36.40 अंक या 0.24% बढ़कर 15,337.85 के स्‍तर पर बंद हुआ. आज कारोबारी सप्‍ताह के अंतिम दिन बाजार में दिनभर तेजी बनी रहने की संभावना है. बाजार में आज अच्‍छी खरीदारी देखने को मिल सकती है.

इस बीच आपके पास अच्‍छा मौका रहेगा बाजार से मुनाफा कमाने का. आज हम आपको ऐसे 6 स्‍टॉक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर दांव लगाकर आप बाजार से शानदार मुनाफा कमा सकते हैं. आपको बस इन स्‍टॉक्‍स पर नजर रखने की जरूरत है.

वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइज़र्स के आशीष कयल के अनुसार
टीटीके प्रेस्टीज खरीदें, स्टॉप लॉस 8,603 रुपये, टारगेट प्राइस 9,490 रुपये
ईआईएच लिमिटेड खरीदें, स्टॉप लॉस 110 रुपये, टारगेट प्राइस 121 रुपये
रूट मोबाइल खरीदें, स्टॉप लॉस 1,713 रुपये, टारगेट प्राइस 1,890 रुपये

एलकेपी सिक्योरिटीज के रोहित सिंगरे के मुताबिक
हीरो मोटोकॉर्प खरीदें, स्टॉप लॉस 2920 रुपये, टारगेट प्राइस 3100 रुपये
पिरामल इंटरप्राइजेज, खरीदें स्टॉप लॉस 1685 रुपये, टारगेट प्राइस 1900 रुपये
सन टीवी खरीदें, स्टॉप लॉस 515 रुपये, टारगेट प्राइस 565 रुपये

कल तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार

शेयर बाजार में कल तेजी देखने को मिली थी. वहीं बाजार बंद भी तेजी के साथ ही हुआ. इस दौरान निफ्टी इंडेक्स 15,300 के पार बंद हुआ है. इसी तरह सेंसेक्स भी 51,100 के पार क्लोजिंग दी. NSE पर निफ्टी बैंक इंडेक्स 15 मार्च के बाद पहली बार 35,000 के पार बंद हुआ है. इसी तरह PSU बैंक इंडेक्स भी 10 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद हुआ है. मिडकैप और स्मालकैप भी आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. मेटल और पावर शेयरों में भी खरीदारी रही. वहीं, रियल्टी शेयरों में बिकवाली हुई.

(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)

Published - May 28, 2021, 09:00 IST