शेयर बाजार (Stock Market) अभी सकारात्मक बना हुआ है. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी फ्यूचर्स घरेलू इक्विटी सूचकांकों के लिए आज पॉजिटिव शुरुआत का संकेत देता है. हालांकि इससे पहले गुरुवार को बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई थी. निजी बैंक और मेटल शेयरों में गिरावट आई थी. इसी के चलते बीएसई सेंसेक्स 337.78 अंक या 0.68% गिरकर 49,564.86 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 124.10 अंक या 0.83% की गिरावट के साथ 14,906.05 पर बंद हुआ.
हालांकि निवेशकों को बाजार (Stock Market) से उम्मीदें हैं. कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के बाद भी निवेशकों का भरोसा बाजार पर बना हुआ है. यही वजह है कि पिछले सप्ताह बाजार में तेजी देखने को मिली थी. इस दौरान निवेशकों ने अच्छा मुनाफा कमाया. बाजार में आने वाले दिनों में भी तेजी बनी रहने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि गिरावट के बावजूद आप शेयर बाजार में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 स्टॉक्स बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं.
वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइज़र्स के आशीष कयल के मुताबिक
यूनिकेम लैब्स खरीदें, स्टॉप लॉस 345 रुपये, टारगेट प्राइस 383 रुपये
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट खरीदें, स्टॉप लॉस 88.50 रुपये, टारगेट प्राइस 98 रुपये
रेडिको खेतान खरीदें, स्टॉप लॉस 579 रुपये, टारगेट प्राइस 642 रुपये
एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल के अनुसार
बंधन बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 289 रुपये, टारगेट प्राइस 303 रुपये
भारतीय स्टेट बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 378 रुपये, टारगेट प्राइस 396 रुपये
शेयर बाजार (Stock Market) गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था. हालांकि निफ्टी ने मजबूत शुरुआत दी थी, इसके पहले पूरे समय मुनाफावसूली होते रहने से इसमें गिरावट देखी गई. इस दौरान इसने 15,000 अंकों का मजबूत सपोर्ट लेवल तोड़ दिया और गिरावट के बीच 14,884 के स्तर पर चला गया. दो दिनों से कमजोर चल रहे निफ्टी ने हाल में सीमित दायरे से निकलने की कोशिश की, लेकिन खरीदारी का सपोर्ट नहीं मिलने से वापस सीमित दायरे में आ गया.
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)