शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट देखी जा रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 265 अंकों की गिरावट के साथ 49786 के स्तर पर खुला. बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बिकवाली देखी जा रही है. ONGC के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट है. इंडेक्स में शामिल 30 में से 22 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट
अमेरिकी बाजारों में गिरावट से दुनियाभर के शेयरों में भी दबाव में हैं. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स में 595 अंक यानी 2.09% फिसलकर 27,902 पर आ गया है. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट 38 अंकों की गिरावट के साथ 3,373 पर कारोबार कर रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स 543 पॉइंट्स गिरकर 28,452 पर कारोबार कर रहा है. कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 18 अंकों की गिरावट है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज में 25 अंकों की बढ़त है.
इधर नैस्डैक इंडेक्स 1.12% ऊपर 13,277 अंकों पर बंद हुआ था. डाओ जोंस इंडेक्स 308 पॉइंट गिरकर 32,423 पर बंद हुआ. इसी तरह S&P 500 इंडेक्स भी 30 अंक ऊपर 3,910 अंकों पर आ गया. इससे पहले यूरोपियन मार्केट में उतार-देखने को मिली, जिसमें फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के शेयर बाजार शामिल हैं.
कल मजबूती के साथ बंद हुआ था बाजार
ग्लोबल बाजार में सुस्ती के बावजूद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 280 अंक चढ़कर फिर 50,000 के पार टिका, वहीं इंडेक्स में बड़ी वेटेज रखने वाले शेयरों एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला.
इस दौरान बीएसई का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 280.15 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 50,051.44 अंक पर बंद हुआ. वहीं व्यापक आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी (Nifty) 78.35 अंक यानी 0.53 प्रतिशत बढ़कर 14,814.75 अंक पर बंद हुआ था.
वहीं शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को सुबह से ही तेजी रही थी. बाजार (Stock Market) की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई थी. इस दौरान BSE सेंसेक्स 49876 के स्तर पर खुला था. बाजार में आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही थी.