Stock Market: बढ़त के साथ खुला सेंसेक्‍स, ऑटो और आईटी सेक्‍टर में ज्‍यादा खरीदारी

Stock Market: की शुरुआत मंगलवार को बढ़त के साथ हुई है. बाजार (Stock Market) 213 अंकों की बढ़त के साथ 50608 के स्‍तर पर खुला है.

Stock Market, sensex, bse, stock update, stock, share bazaar

शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत मंगलवार को बढ़त के साथ हुई है. बाजार (Stock Market) 213 अंकों की बढ़त के साथ 50608 के स्‍तर पर खुला है. बाजार खुलते ही कुछ ही देर में 50695 के स्‍तर पर पहुंच गया. इंडेक्स में एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर सबसे ज्यादा 1.51 प्रतिशत बढ़े हैं. निफ्टी इंडेक्स भी 53 अंकों की बढ़त के साथ खुला है.

बाजार (Stock Market) में ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. BSE पर 1,741 शेयरों में कारोबार हो रहा है. 1,136 में बढ़त और 521 शेयरों में गिरावट है. सोमवार को सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था. वहीं बाजार में दिनभर गिरावट देखने को मिली थी. बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ था.

ग्‍लोबल मार्केट में भी तेजी
US मार्केट में बढ़त के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में खरीदारी है. जापान का निक्केई इंडेक्स 225 अंक ऊपर 29,992 पर कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 153 अंक चढ़कर 28,987 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह चीन के शंघाई कंपोजिट में भी 12 अंकों की बढ़त है. ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स 1.28 प्रतिशत चढ़कर 7,108 अंकों पर कारोबार कर रहा है. कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी तेजी है.

अमेरिकी बाजारों में भी बढ़त
US बाजारों में डाओ जोंस और S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे. नैस्डैक इंडेक्स 1.05 प्रतिशत ऊपर 13,459 अंकों पर बंद हुआ था. इससे पहले यूरोपियन मार्केट में गिरावट रही, जिसमें फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के शेयर बाजार शामिल हैं.

कल सुबह से ही बाजार में रही थी गिरावट
शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को सुबह से ही गिरावट देखी गई थी. इस दौरान बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ 50395 के स्‍तर पर बंद हुआ था. इसके पहले बीते सप्‍ताह शुक्रवार को भी बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ 50792 के स्‍तर पर बंद हुआ था. इस दौरान मारुति के शेयर में सबसे ज्‍यादा गिरावट रही थी. ऑटो, मेटल और बैंकिंग सेक्‍टर लाल निशान पर रहे थे.

Published - March 16, 2021, 10:01 IST