Stock Market: 335 अंक नीचे खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

Stock Market: शेयर बाजार में सप्‍ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को गिरावट रही. सेंसेक्‍स 335 अंकों की गिरावट के साथ 48881 के स्‍तर पर खुला.

Stock Market, share bazaar, bse, sensex, stock update

शेयर बाजार (Stock Market) में सप्‍ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को गिरावट रही. सेंसेक्‍स 335 अंकों की गिरावट के साथ 48881 के स्‍तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71.40 अंकों की गिरावट के साथ 14,471 के स्तर पर खुला. बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इंडेक्स में 30 में से 27 शेयरों में गिरावट है. बाजार (Stock Market) में ONGC का शेयर सबसे ज्यादा 4.5 प्रतिशत नीचे आ गया है. निफ्टी इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिल रही है.

मेटल, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली
निवेशक सबसे ज्यादा मेटल, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली कर रहे हैं. निफ्टी ऑटो और मेटल इंडेक्स में 2-2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है. बैंकिंग इंडेक्स 403 अंकों की गिरावट के साथ 33,452 के स्‍तर पर आ गया है.

ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट
दुनियाभर के शेयर बाजार में भारी बिकवाली है. जापान, चीन, हॉन्गकॉन्ग के बाजारों में गिरावट है. अमेरिकी बाजार भी कल गिरावट के साथ ही बंद हुए थे. जापान का निक्केई इंडेक्स 285 अंक यानी 0.94 प्रतिशत नीचे 29,931 पर कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स में 1.56 प्रतिशत की गिरावट है. इसी तरह चीन के शंघाई कंपोजिट और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी 1-1 प्रतिशत की गिरावट है.

बाजार में कल भी रही थी गिरावट
18 मार्च को शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स 585 अंकों की गिरावट के साथ 49,216 पर और निफ्टी 163 अंक नीचे 14,557 पर बंद हुए थे. इसके पहले गुरुवार की सुबह शेयर बाजार 360 अंकों की बढ़त के साथ 50,161 पर खुला था. वहीं बाजार खुलते ही सुबह 9.40 बजे 378 अंकों की तेजी के साथ 50180 के स्‍तर पर पहुंच गया था. निफ्टी में भी तेजी देखी जा रही थी. बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली थी. मेटल, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई थी और तीनों इंडेक्‍स में 2 प्रतिशत तक की बढ़त थी.

Published - March 19, 2021, 10:01 IST