शेयर बाजार(Stock market) में आज गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह बाजार खुला भी गिरावट के साथ और खुलते ही 51950 के स्तर पर पहुंच गया. बाजार(Stock market) में सुबह 150 अंकों की गिरावट देखने को मिली. सुबह 9:40 बजे BSE सेंसेक्स 155 अंकों की गिरावट के साथ 51,948 पर कारोबार करता नजर आया. इंडेक्स में नेस्ले इंडिया के शेयर में सबसे ज्यादा 3% की गिरावट है। निफ्टी इंडेक्स भी 47 अंक नीचे 15,265 पर कारोबार करता दिखा.
ग्लोबल मार्केट में गिरावट
आज दुनियाभर के शेयर बाजार(Stock market) में उचार-चढ़ाव है। कोरिया कोस्पी इंडेक्स 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स 0.36% और जापान का निक्केई इंडेक्स 0.64% की गिरावट है. अमेरिकी बाजार में नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे, जबकि डाओ जोंस इंडेक्स 0.20% की बढ़त के साथ बंद हुआ था. दूसरी ओर यूरोप के शेयर बाजार(Stock market) सपाट बंद हुए थे.
बाजार में देखी गई मुनाफावसूली
शेयर बाजार में मंगलवार को हल्की मुनाफावसूली की थी. BSE सेंसेक्स 49.96 अंक नीचे 52,104.17 पर और निफ्टी 1.25 अंक नीचे 15,313.45 पर बंद हुआ था. NSE के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,144.09 के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,559.53 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे.
मंगलवार को भी रही थी गिरावट
शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. BSE सेंसेक्स 50 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 52,104 पर बंद हुआ था. जबकि शुरुआती कारोबार में इंडेक्स ने दिन के सबसे ऊंचे स्तर 52,516 को भी छुआ था. निवेशकों ने बाजार में सबसे ज्यादा बैंकिंग और IT सेक्टर के शेयरों की बिक्री की थी.
वहीं बाजार में मेटल शेयर आगे रहे थे. निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,570.15 पर बंद हुआ था. मेटल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से यह 28 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. महामारी के बाद ऑटो इंडस्ट्री में इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. इंडेक्स मंगलवार को भी 3.11 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता दिखा. NSE निफ्टी इंडेक्स 1.25 अंक नीचे 15,313.45 पर बंद हुआ.