शेयर बाजार (Stock Market) आज लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. BSE सेंसेक्स 209 अंकों की गिरावट के साथ 51,118 पर और निफ्टी 61 अंक नीचे 15,057 पर कारोबार कर रहा है. बाजार (Stock Market) की गिरावट में ऑटो शेयर सबसे आगे हैं, जबकि सरकारी बैंकों के शेयरों में लगातार छठवें दिन बढ़त जारी है. सेंसेक्स में ICICI बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
इधर भारतीय बाजार (Stock Market) के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी से संकेत मिलता है कि बाजार गिरावट के साथ खुलेगा. देश के सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में जापान की मुख्य उपभोक्ता कीमतों में एक साल पहले की तुलना में 0.6% की गिरावट आई है. इधर अमेरिकी शेयर बाजार (Stock Market) भी गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी.
बाजार में रही मुनाफावसूली
शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 379.14 अंकों की गिरावट के साथ 51,324 पर और निफ्टी 89 अंक नीचे 15,118 पर बंद हुआ था।
ग्लोबल मार्केट में बिकवाली
दुनियाभर के शेयर बाजारों में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. जापान का निक्केई इंडेक्स 347 अंकों की गिरावट के साथ 29,888 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह हॉन्गकॉन्ग के हेंगसेंग, ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डिनरीज, कोरिया के कोस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में भी 1-1 प्रतिशत की गिरावट है. इससे पहले गुरुवार को अमेरिका का डाओ जोंस इंडेक्स 119 अंक, नैस्डैक इंडेक्स 100 अंक और S&P 500 इंडेक्स 17 अंक नीचे बंद हुए थे. यूरोप में ब्रिटेन का FTSE इंडेक्स 1.40 प्रतिशत नीचे बंद हुआ था.
बैंक के शेयरों में तेजी
शेयर मॉर्केट में गिरावट के बीच बैंक के शेयरों में तेजी बनी हुई है. आज लगातार छठे दिन भी बैंक के शेयरों में तेजी देखी गई. इस दौरान सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीद हुई.