stock market : 51165 के स्‍तर पर खुला बाजार, ऑटो सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा गिरावट

शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को गिरावट के साथ हुई. बाजार में सबसे ज्यादा ऑटो सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है.

stock market, sensex, bse, stock market news, stock latest news

शेयर बाजार(stock market) की शुरुआत गुरुवार को गिरावट के साथ हुई. बाजार में सबसे ज्यादा ऑटो सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. सुबह 9:30 बजे BSE सेंसेक्स 103 अंकों की गिरावट के साथ 51,165 के स्‍तर पर और निफ्टी 39 अंक नीचे 15,067 पर कारोबार करता नजर आया. BSE पर 1,531 शेयरों में कारोबार हो रहा है। 852 शेयर बढ़त और 589 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
इसके पहले शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 8:30 बजे 50 अंक या 0.33% की गिरावट के साथ 15,088 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. सुबह एसजीएक्‍स निफ्टी की गिरावट को देखते हुए बाजार(stock market) में दिनभर मंदी बने रहने की संभावना जताई जा रही थी. ऐसा हुआ भी है. बाजार(stock market) लाल निशान पर खुला और खुलते ही लगातार गिरावट देखी गई. बाजार में इस सप्‍ताह गिरावट देखने को मिल सकती है. इधर गुरुवार को दुनियाभर के बाजारों में सपाट कारोबार हो रहा है। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में की बढ़त है। जापान का निक्केई इंडेक्स और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स में गिरावट है। इससे पहले अमेरिका का डाऊ जोंस, नैस्डैक, S&P 500 और यूरोप के बाजार सपाट बंद हुए थे।

आज इन कंपनियों के शेयरों पर रहेगी नजर
आज ITC, कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ACC, अशोक लेलैंड, अतुल ऑटो, बजाज हिंदुस्तान सुगर, बॉश, इंफीबीम एवेन्यू, ऑयल इंडिया, पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, जी मीडिया कॉर्पोरेशन सहित 442 कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। ऐसे में शेयरधारकों की नजर पूरे दिन इन शेयरों पर रहेगी.

बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
बुधवार को बाजार तेजी के साथ खुला था लेकिन बंद गिरावट के बीच हुआ. सुबह के समय 108 अंकों की बढ़त के साथ बाजार 51437 के स्‍तर पर खुला और कुछ ही देर में 51500 के स्‍तर को पार कर गया था. हालांकि वैश्विक बाजारों में सपाट कारोबार का असर घरेलू बाजार पर भी देखा गया था. BSE सेंसेक्स भी बढ़त के साथ 51,483 पर कारोबार करता दिखा था. सुबह इंडेक्स में सबसे ज्यादा एशियन पेंट्स का शेयर 1.68% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. सुबह 9:30 बजे निफ्टी इंडेक्स भी 43 अंकों की बढ़त के साथ 15,153 पर कारोबार कर रहा था. बाजार में मेटल सेक्टर में सबसे ज्‍यादा बढ़त देखी गई थी.

Published - February 11, 2021, 09:53 IST