Stock Market : 379 अंकों की बढ़त के साथ 51404 पर खुला सेंसेक्‍स

Stock Market:शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी है. सेंसेक्स 379 अंकों की बढ़त के साथ 51404 पर खुला है.

BSE, Sensex, nifty, nse, stock market, RBI

PTI

PTI

शेयर बाजार की बुधवार को शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी है. BSE का सेंसेक्स 379 अंकों की बढ़त के साथ 51404 के स्‍तर पर खुला. वहीं खुलते ही कुछ ही देर में यह 51430 के स्‍तर पर पहुंच गया. बाजार में आईटी और मेटल सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा तेजी देखी जा रही है.

ग्‍लोबल मार्केट में भी तेजी
अमेरिकी और यूरोपियन शेयर बाजारों में पॉजिटिव बढ़त के चलते दुनिया के अन्य शेयर बाजारों में भी बढ़त है. जापान का निक्केई इंडेक्स 71 पॉइंट ऊपर 29,099 पर कारोबार कर रहा है. वहीं हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 157 अंक चढ़कर 28,931 पर पहुंच गया है. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 23 पॉइंट ऊपर पहुंच गया है. कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी मामूली बढ़त के साथ 2,979 पर पहुंच गया है.

कल बढ़त के साथ खुला था बाजार
शेयर बाजार (Stock Market) की मंगलवार को शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी. बाजार (Stock Market) में लगातार दूसरे दिन तेजी रही थी. BSE का सेंसेक्स 273 अंकों की बढ़त के साथ 50714 के स्‍तर पर खुला था. वहीं खुलते ही यह कुछ ही देर में 50961 के स्‍तर पर पहुंच गया था. बाजार में इंडेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में सबसे ज्यादा 2.21 प्रतिशत की बढ़त रही थी. निफ्टी में भी तेजी रही थी.

ग्‍लोबल मार्केट में भी रही थी बढ़त
अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव का असर दुनिया के अन्य शेयर बाजारों पर भी देखा गया था. जापान का निक्केई इंडेक्स 181 अंक ऊपर 28,924 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 490 अंकों की बढ़त के साथ 29,031 पर कारोबार कर रहा था. ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स भी हल्की बढ़त रही थी. हालांकि चीन के शंघाई कंपोजिट और कोरिया कोस्पी इंडेक्स में गिरावट रही थी.

बाजार बढ़त के साथ हुआ था बंद
शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था. बाजार बंद होने के दौरान BSE सेंसेक्स 584 अंकों की बढ़त के साथ 51,025 के स्‍तर पर बंद हुआ.

बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में हुई थी खरीदारी
बाजार में मंगलवार को निवेशकों ने बैंकिंग और आईटी सेक्‍टर के शेयरों में जमकर खरीदारी की थी. इसके चलते निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी तेजी देखी गई थी. निफ्टी बैंक इंडेक्स तेजी के साथ 589 अंक ऊपर 35,865 के स्‍तर पर बंद हुआ था. इस दौरान कोटक बैंक और HDFC बैंक के शेयरों में 3-3 प्रतिशत तक की बढ़त रही थी. इसी तरह ICICI बैंक के शेयर में 2.6 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई थी. इसके अलावा IT इंडेक्स भी 234 अंकों की बढ़त के साथ 25,582 के स्‍तर पर बंद हुआ था.

Published - March 10, 2021, 09:32 IST