Stock Market : बढ़त के साथ 50654 के स्‍तर पर खुला सेंसेक्‍स

Stock Market की शुरुआत सोमवार को बढ़त के साथ हुई. BSE 249 अंकों की बढ़त के साथ 50654 के स्‍तर पर खुला और खुलते ही 50754 के स्‍तर पर पहुंच गया.

Stock Market, share bazaar, bse, sensex, stock update

शेयर मार्केट (Stock Market ) की शुरुआत सोमवार को बढ़त के साथ हुई है. BSE 249 अंकों की बढ़त के साथ 50654 के स्‍तर पर खुला और खुलते ही 50754 के स्‍तर पर पहुंच गया. अमेरिका में नए राहत पैकेज को मंजूरी से दुनियाभर के शेयर बाजार (Stock Market ) में रिकवरी है. निफ्टी भी बढ़त के साथ 15,002 के स्‍तर पर खुला और कुछ ही देर में 15,021 पर पहुंच गया. बाजार में मेटल और सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है.

सेंसेक्स में ONGC के शेयर में सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत की बढ़त है, जबकि बजाज ऑटो का शेयर 1.5 प्रतिशत फिसल गया है.

ग्‍लोबल मार्केट में भी तेजी
US सीनेट ने नए राहत पैकेज को मंजूरी दी है. इससे दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Market ) में रिकवरी दर्ज की जा रही है. जापान का निक्केई इंडेक्स 11 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 28,852 पर है. वहीं कोरिया कोस्पी इंडेक्स भी 3,014 के स्‍तर पर है, जबकि हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है.

पिछले शुक्रवार को 50517 पर खुला था बाजार
5 मार्च को कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच बाजार (Stock Market ) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. इस दौरान BSE सेंसेक्स 428 अंक नीचे 50517 के स्‍तर पर खुला था और कुछ ही देर में गिरकर 50417 के स्‍तर पर पहुंच गया था. बाजार में बैंकिंग और मेटल सेक्‍टर के शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट रही थी. सुबह 9:40 बजे निफ्टी भी 146 अंक नीचे 14,934 के स्‍तर पर पहुंच गया था.

वहीं शेयर बाजार 5 मार्च को गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 440 अंकों की गिरावट के साथ 50,405 पर और निफ्टी 142 अंक नीचे 14,938 पर बंद हुआ था.

ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट रही थी
अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है. नैस्डैक इंडेक्स 2.11 प्रतिशत नीचे 12,723 अंकों पर बंद हुआ था. डाओ जोंस और S&P 500 इंडेक्स भी 1-1 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर बंद हुए. जापान की करेंसी येन 8 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गया है. कल भी इंडेक्स में 2 प्रतिशत की गिरावट रही थी. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 341 अंकों की गिरावट के साथ 28,895 पर रहा था.

इन शेयरों में हुई थी खरीदारी
बाजार (Stock Market ) में भारी गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी रही. कल भी अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. अदाणी पावर, अदाणी गैस, अदाणी पोर्ट और अदाणी ग्रीन के शेयर एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुए थे. इसी के साथ अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ था.

Published - March 8, 2021, 09:43 IST