Stock Market: बढ़त के साथ 49,876 पर खुला सेंसेक्‍स, बैंकिंग और आईटी सेक्‍टर में तेजी

Stock Market में मंगलवार को तेजी देखी जा रही है. बाजार की शुरुआत हल्‍की बढ़त के साथ हुई है. इस दौरान BSE सेंसेक्स 49876 के स्‍तर पर खुला.

sensex, nifty, BSE, NSE, stock market, covid, banking stocks

PTI

PTI

शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को तेजी देखी जा रही है. बाजार (Stock Market) की शुरुआत हल्‍की बढ़त के साथ हुई है. इस दौरान BSE सेंसेक्स 49876 के स्‍तर पर खुला और खुलने के कुछ देर बाद ही 50035 के स्‍तर पर पहुंच गया. बाजार में आईटी और बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है. सेंसेक्‍स में HCL टेक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 1-1 प्रतिशत की बढ़त है. NSE पर निफ्टी इंडेक्स भी बढ़त के साथ खुला और खुलने के कुछ देर बाद 85 अंकों की बढ़त के साथ 14,821 पर पहुंच गया.

गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
शेयर बाजार (Stock Market) 22 मार्च को दिन भर उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्‍स में सुबह से ही गिरावट दर्ज की गई थी. इस दौरान दोपहर में बाजार बंद होने के दौरान BSE सेंसेक्‍स 107 अंकों की गिरावट के साथ 49771 के स्‍तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई थी. निफ्टी 7 अंक नीचे गिरकर 14,736 के स्‍तर पर बंद हुआ था. हालांकि सेंसेक्स में शामिल 30 में 16 शेयरों में बढ़त रही थी.

अमेरिकी बाजार में सपाट कारोबार
US अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के पिछले दिनों भारी गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों में रिकवरी देखने को मिली. नैस्डैक इंडेक्स 1.23% ऊपर 13,377 अंकों पर बंद हुआ था. डाओ जोंस चढ़ाव इंडेक्स 103 अंक चढ़कर 32,731 पर बंद हुआ है. इसी तरह S&P 500 इंडेक्स भी 27 अंक ऊपर 3,940 अंकों पर पहुंचा. इससे पहले यूरोपियन मार्केट में उतार-देखने को मिली, जिसमें फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के शेयर बाजार शामिल हैं.

चीन के बाजारों में गिरावट
हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स में 432 अंक यानी 1.50 प्रतिशत की गिरावट है, इंडेक्स गिरावट के साथ 28,452 के स्‍तर पर आ गया. चीन के शंघाई कंपोजिट 40 अंकों की गिरावट के साथ 3,402 पर कारोबार कर रहा है. कोरिया के कोस्पी इंडेक्स और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज में भी गिरावट है. जापान का निक्केई इंडेक्स 32 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 29,207 पर पहुंचा.

Published - March 23, 2021, 09:44 IST