शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को सुबह से ही गिरावट है. BSE सेंसेक्स गिरावट के साथ 49201 के स्तर पर खुला और खुलने के कुछ देर बाद ही 210 अंक नीचे गिरकर 48969 के स्तर पर पहुंच गया. इंडेक्स में शामिल 30 में से 20 शेयरों में गिरावट है. ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी भी 55 अंक नीचे 14,493 पर कारोबार कर रहा है. ONGC के शेयर में 2 प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा रही है.
एशियाई बाजारों में सपाट कारोबार
बाजार (Stock Market) में गिरावट के बीच एशियाई बाजारों में सपाट कारोबार हो रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स में 52 अंक फिसलकर 27,866 पर आ गया. वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट सपाट 3,366 पर कारोबार कर रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स 210 पॉइंट्स चढ़कर 28,616 पर कारोबार कर रहा है. कोरिया के कोस्पी इंडेक्स और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज में भी मामूली बढ़त है.
ग्लोबल मार्केट में गिरावट
इधर नैस्डैक इंडेक्स 265 अंक यानी 2 प्रतिशत गिरकर 12,961 अंकों पर बंद हुआ था. डाओ जोंस इंडेक्स 3 पॉइंट मामूली गिरावट के साथ 32,420 पर बंद हुआ. इसी तरह S&P 500 इंडेक्स भी 21 अंक नीचे 3,889 अंकों पर आ गया है. इससे पहले यूरोपियन मार्केट में सपाट कारोबार देखने को मिला, जिसमें फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के शेयर बाजार (Stock Market) शामिल हैं.
कल भी गिरावट के साथ बंद हुए थे बाजार
शेयर बाजार (Stock Market) 24 मार्च को दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स 871 अंक गिरकर 49,180 पर और NSE निफ्टी भी 265 अंकों की गिरावट के साथ 14,549 पर बंद हुए.
गिरावट के साथ खुला था बाजार
शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को गिरावट रही थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 265 अंकों की गिरावट के साथ 49786 के स्तर पर खुला था. बाजार (Stock Market) में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बिकवाली देखी जा रही थी. ONGC के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट रही थी.