stock market : बढ़त के साथ 51437 पर खुला बाजार, मेटल सेक्‍टर में दिखी तेजी

सुबह एसजीएक्‍स निफ्टी की तेजी को देखते हुए बाजार में दिनभर तेजी रहने की संभावना थी. विदेशी, एशियाई शेयर बाजार भी मिश्रित कारोबार करते दिखे.

M-Cap, stock markets, BSE, NSE, market capitalisation, HDFC, SBI, TCS

PTI

PTI

बाजार(stock market) की शुरुआत बुधवार को भी तेजी के साथ हुई. 108 अंकों की बढ़त के साथ बाजार 51437 के स्‍तर पर खुला और कुछ ही देर में 51500 के स्‍तर को पार कर गया. हालांकि वैश्विक बाजारों में सपाट कारोबार का असर घरेलू बाजार पर भी देखा गया. BSE सेंसेक्स भी बढ़त के साथ 51,483 पर कारोबार करता दिखा. सुबह इंडेक्स में सबसे ज्यादा एशियन पेंट्स का शेयर 1.68% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सुबह 9:30 बजे निफ्टी इंडेक्स भी 43 अंकों की बढ़त के साथ 15,153 पर कारोबार करता दिखा. बाजार में मेटल सेक्टर में सबसे ज्‍यादा बढ़त देखी गई. है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.14% की बढ़त है।
मंगलवार को बाजार गिरावट के बीच बंद हुआ था. लेकिन बुधवार को बाजार की शुरुआत अच्‍छी रही. भारतीय बाजार(stock market) के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 8:30 बजे 56 अंक या 0.37% की उछाल के साथ 15,172 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. सुबह एसजीएक्‍स निफ्टी की तेजी को देखते हुए बाजार में दिनभर तेजी रहने की संभावना थी. विदेशी, एशियाई शेयर बाजार भी बुधवार को मिश्रित कारोबार करते दिखे. इसी का असर भारतीय बाजारों पर देखा गया. बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई. बाजार में तेजी को देखते हुए शेयरधारकों में भी उत्‍साह रहा. इधर चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हेंगेसेंग भी बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि कोरिया का कोस्पी इंडेक्स, जापान का निक्केई इंडेक्स और ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स सपाट कारोबार करते नजर आए.

330 कंपनियां पेश करेंगी नतीजे
आज आयशर मोटर, टाइटन कंपनी, गेल इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, औरोबिंदो फार्मा, बैंक ऑफ इंडिया, बाटा इंडिया, इंद्रप्रस्थ गैस, शालिमार पेंट्स, स्पाइस जेट सहित 330 कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। ऐसे में बाजार में इन शेयरों पर सभी की नजर बनी रहेगी.

बाजार में रही थी गिरावट
9 फरवरी को BSE सेंसेक्स 19.69 अंक नीचे 51,329 पर और निफ्टी 15,109 पर बंद हुआ था। हालांकि इसके पहले लगातार सात दिनों से बाजार में तेजी बनी हुई थी. इस दौरान सेंसेक्‍स और निफ्टी ने अपने उच्‍चतम स्‍तर को छुआ था.

Published - February 10, 2021, 09:57 IST