Stock Market: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार(stock market) आज लगातार 7वें दिन भी मजबूती के साथ खुले हैं. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 135 अंकों की तेजी के साथ 51,484 के स्तर पर खुला और कुछ ही देर में 51,500 के स्तर के पार पहुंच गया. सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 171 अंकों की तेजी के साथ 51,519 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. निफ्टी इंडेक्स भी 48 अंक ऊपर 15,634 पर खुला. एक्सचेंज पर 1,536 शेयरों में कारोबार हो रहा है. इधर आज जापान का निक्केई इंडेक्स, हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स सपाट कारोबार करते दिखे. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे। बाजार पर मजबूत आर्थिक रिकवरी, बढ़े राहत पैकेज और कोरोना वैक्सीन की तेजी से वितरण का असर रहा। इसी तरह यूरोप के बाजारों में भी बढ़त रही थी.
इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई ओएनजीसी, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक 1% से अधिक की बढ़त के साथ सुबह से ही कारोबार करते दिखे. जबकि M & M, SBI, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और डॉ. रेड्डी जैसे शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग देखी गई।
परिणाम आज
टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन, एशियन एग्रो, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, बीएएसएफ इंडिया, बर्जर पेंट्स इंडिया, बर्गर किंग इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शैले होटल्स, धनलक्ष्मी बैंक, एंडुरेंस टेक्नोलॉजीज, फ्यूचर रिटेल, जीएमडीसी, एचसीसी, एचईजी , इंडोको रेमेडीज, इंडियन ओवरसीज बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, लेमन ट्री होटल्स, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, महानगर गैस, मुथूट फाइनेंस, रेमंड, श्री रेणुका शुगर्स, स्पंदना स्फोर्टी फाइनेंशियल, टोरेंट पावर, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर आदि का आज परिणाम आएगा. ऐसे में इन शेयरों पर सभी की नजर बनी हुई है.
बढ़त वाला रहा पिछला हफ्ता
शेयर बाजार(stock market) के लिए बीता कारोबारी हफ्ता बढ़त वाला रहा। इस दौरान सेंसेक्स में 4445.86 और निफ्टी में 1289.65 अंकों का इजाफा हुआ है। हफ्तेभर में इतनी बड़ी बढ़त पिछले साल अप्रैल में देखने को मिली थी। शुक्रवार को सेंसेक्स 117.34 अंकों की बढ़त के साथ 50,731.63 पर और निफ्टी 28.60 अंक ऊपर 14,924.25 पर बंद हुआ है। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 51 हजार और निफ्टी 15 हजार के रिकॉर्ड स्तर के पार किया। लेकिन रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट और रिवर्स रेट स्थाई रखने के फैसले से बाजार ऊपरी स्तर से फिसल गया। हालांकि पिछले सप्ताह से बनी हुई बाजार की तेजी इस सप्ताह भी जारी रही.