Stock Market: खुलते ही सेंसेक्स ने हासिल किया रिकॉर्ड 51200, निफ्टी 15000 के पार

Stock Market: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को बाजार ने जोरदार सलामी दी थी तब से बाजार में पॉजिटिव मोमेन्टम बना हुआ है. 

  • Team Money9
  • Updated Date - February 8, 2021, 09:44 IST
stock markets, stocks, BSE, NSE, bond yield, covid-19, vaccine

अगर आपको 10-15 फीसदी का मुनाफा हुआ है तो आप कुछ शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपको अनुशासन बनाना होगा और अपने निवेश का ट्रैक रखना होगा

अगर आपको 10-15 फीसदी का मुनाफा हुआ है तो आप कुछ शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं. लंबी अवधि में आपको अनुशासन बनाना होगा और अपने निवेश का ट्रैक रखना होगा

Stock Market: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से भारतीय शेयर बाजार भी मजबूती के साथ खुले हैं. सेंसेक्स 51200 के पार खुला और पहले 5 मिनट में ही 51300 के पार पहुंच गया. तो वहीं निफ्टी ने भी  15000 के ऊपर आज के दिन की शुरुआत की है. निफ्टी बैंक भी 36200 के ऊपर आज का कारोबार शुरू किया. तीनों इंडेक्स के लिए ये रिकॉर्ड ऊंचाई के स्तर हैं.

सेंसेक्स ने साढ़े 500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ हफ्ते की शुरुआत की है. सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), ONGC, ITC और SBI जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती है. M&M में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी है, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.9 फीसदी ऊपर है. बैंक शेयरों में भी तेजी जारी है जहां एक्सिस बैंक (Axis Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एसबीआई (SBI) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) सबसे आगे हैं.

आनंदराठी से मेहुल कोठारी के मुताबिक, “निफ्टी में 15500 के स्तर तक तेजी का रुझान जारी रह सकता है हालांकि इसके बाद बाजार में एक दबाव आने की भी संभावना है. आगे सरकारी बैंकों में हल्की मुनाफावसूली आ सकती है. पंजाब नेशनल बैंक, SBI और बैंक ऑफ बड़ोदा में आगे मुनाफावसूली दिख सकती है. वहीं ऑटो सेक्टर में अभी खरीदारी ना करें, M&M जैसे शेयरों में गिरावट पर खरीदारी करें.”

एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है. भारतीय बाजारों के प्री-मार्केट ओपन के समय जापान का निक्केई (Nikkei 225) 2 फीसदी से ज्यादा मजबूती दिखी. शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 1 फीसदी की मजबूती है तो वहीं हैंग सेंग (Hang Sang) में भी 0.75 फीसदी की तेजी रही.

पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स (Sensex) ने 51,000 और निफ्टी (Nifty) ने 15,000 का स्तर पहली बार पार किया था हालांकि इन उच्चतम स्तरों को थामे रखने में नाकाम रहा था. साथ ही पिछले पूरे हफ्ते बाजार (Stock Market) में हरियाली रही थी और पांचे सेशन बाजार मजबूती लेकर ही बंद हुए थे. निफ्टी बैंक ने भी शुक्रवार को अपने रिकॉर्ड स्तर 36,000 हासिल किया था हालांकि कारोबार के आखिरी घंटों में इसे कायम नहीं रख पाया था.

विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से भी खरीदारी ही रही है. फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) ने शुक्रवार को 1,461.71 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी, हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,418.65 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को बाजार (Stock Market) ने जोरदार सलामी दी थी और 1 फरवरी को 5 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई थी. उसके बाद से बाजार में पॉजिटिव मोमेन्टम बना हुआ है.

Published - February 8, 2021, 09:24 IST