Stock Market: सेंसेक्स 360 अंकों की बढ़त के साथ 50,161 पर खुला

Stock Market: शेयर बाजार में गुरुवार को मजबूती है. बीते चार दिनों की गिरावट के बाद बाजार 360 अंकों की बढ़त के साथ 50,161 पर खुला है.

Stock Market, sensex, bse, stock update, stock, share bazaar

शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को मजबूती है. बीते चार दिनों की गिरावट के बाद बाजार 360 अंकों की बढ़त के साथ 50,161 पर खुला है. बाजार (Stock Market) खुलते ही सुबह 9.40 बजे 378 अंकों की तेजी के साथ 50180 के स्‍तर पर पहुंच गया. निफ्टी में भी तेजी देखी जा रही है. बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. मेटल, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी है. इन तीनों इंडेक्‍स में 2 प्रतिशत तक की बढ़त है.

अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी
अमेरिका में फेड रिजर्व ने ब्याज दरों को स्थाई रखा है. इससे शेयर बाजार (Stock Market) में खरीदारी हुई और डाओ जोंस 0.58 प्रतिशत चढ़कर 33,015 अंकों पर बंद हुआ था. नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई. इससे पहले यूरोपियन मार्केट मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे, जिसमें फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के शेयर बाजार शामिल हैं.

जापान का निक्केई इंडेक्स 1.05 प्रतिशत ऊपर 30,227 पर कारोबार कर रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स में भी 1.51 प्रतिशत की बढ़त है. इसी तरह चीन के शंघाई कंपोजिट और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी खरीदारी है. दूसरी और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज 0.59% नीचे 7,006 अंकों पर बंद हुआ है.

कल गिरावट के साथ खुला था सेंसेक्‍स
शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार चौथे दिन बुधवार को भी गिरावट जारी रही थी. इस दौरान BSE सेंसेक्स गिरावट के साथ 50436 के स्‍तर पर खुला और खुलते ही 50336 के स्‍तर पर आ गया था. निफ्टी इंडेक्स में भी गिरावट देखी गई थी. सुबह 9.40 बजे निफ्टी इंडेक्स गिरावट के साथ 14891 के स्‍तर पर पहुंच गया था. बाजार में सबसे ज्‍यादा कोटक बैंक और एशियन पेंटस के शेयरों में गिरावट थी. वहीं L&T और ITC के शेयरों में बढ़त रही थी.

वहीं शेयर बाजार में बुधवार को बंद भी गिरावट के साथ हुआ. इस दौरान BSE सेंसेक्स 562 अंकों की गिरावट के साथ 49801 के स्‍तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी इंडेक्स 189 अंक गिरकर 14721 के स्‍तर पर बंद हुआ.

Published - March 18, 2021, 10:01 IST